Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकमिश्नर से मिले व्यापारी, हसनगंज प्रभारी के खिलाफ की जांच की मांग

कमिश्नर से मिले व्यापारी, हसनगंज प्रभारी के खिलाफ की जांच की मांग

लखनऊ : सुनील कुमार गुप्ता : मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से उनके कार्र्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने हसनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा व्यापारियों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की शिकायत कर जांच की मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रांतीय युवा महामंत्री योगेन्द्र सिंह ने किया। प्रांतीय युवा महामंत्री ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उनकी नगर इकाई के महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल ने व्यापारी संजय जायसवाल व पदम अग्रवाल के बीच हुए विवाद को आपसी सहमति से सुलहनामा करा कर समाप्त कर दिया था। जिससे नाराज होकर हसनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सोनकर ने नगर महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल को फटकार लगाते हुए धमकी दी कि आप सुलहनामा कराने वाले कौन हैं।

Read more : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों से सर्वे रिपोर्ट पर मांगी आपत्ति

घटना के विरोध में व्यापार मंडल

इस घटना के विरोध में जब व्यापार मंडल के सदस्य 8 अप्रैल को थाने में वार्ता करने हसनगंज पहुंचे, तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों की बात सुनने के बजाए उन्हें जमाखोर, मिलावट, बिजली चोर जैसे अभ्रद शब्दों का प्रयोग किया। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए, तो उन्होंने अपने शब्द वापस लिए थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से व्यापारियों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर के संबंधित अधिकारियों समेत, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अधिकारियों को जांच कर जल्द आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह, नगर महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, राकेश त्रिपाठी, मंत्री विवेक अग्रवाल, संजय जायसवाल, रमन मिश्रा, सुशील जायसवाल व श्याम मिश्रा आदि थे।

Read more : बाल शोषण के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments