केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में दो धमकी भरे फोन आए, जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा उन्हें यह धमकी दी गई है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस को की गई है।
मामले जांच नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। अज्ञात कॉलर ने पहले सात मिनट के अंदर दो बार कॉल किया फिर एक घंटे बाद एक और कॉल करके धमकी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों धमकी भरे कॉल गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में सुबह 11.25 बजे और 11.32 बजे और 12.32 बजे आए थे।
नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई – नागपुर डीसीपी
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एक्टिव रहने वाले मंत्रियों में नितिन गडकरी की गिनती
नितिन गडकरी की गिनती मोदी सरकार के उन मंत्रियों में होती है जो बढ़िया काम करते हैं और रिजल्ट भी देते हैं। साथ ही नितिन गडकरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ट्विटर और फेसबुक के साथ उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। उनके 12 मिलियन से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। बात उनके मंत्रालय की जाये तो नितिन गडकरी और उनका मंत्रालय देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में गत 8 वर्षों में बेहतरीन काम कर रहा है।
आने वाले दिनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, दिल्ली अमृसर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, द्वारका एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के रूप में वह देश को बुनियादी ढांचे से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात देने वाले हैं। उनका मंत्रालय देश के लगभग हर राज्य में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।
read more : जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
[…] read more : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से … […]