Friday, November 22, 2024
Homeदेशये है हमरा असली भारत, देश के इस शहर ने निभाया भाईचारा...

ये है हमरा असली भारत, देश के इस शहर ने निभाया भाईचारा का रिश्वता

चित्तोड़गढ़ : फ़रीद खान : एक तरफ जहां देश के कोई हिस्सो में हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर हिंसा देखने को मिला तो वही देश में कुछ ऐसे भी तस्वीर सामने आया जो सुकुन देने वाला है। राजस्थान चित्तोड़गढ़ के रावतभाटा में जामा मस्जिद के बाहर बाला जी ध्वजा फेरी का जोरदार स्वागत किया गया हर जगह हिन्दू मुस्लिम एकता के नारे गूंजे।रावतभाटा में हनुमान जयंती पर रविवार रात को बालाजी ध्वज फेरी  का चल समारोह निकला जिसमें मुस्लिम बाहुल इलाका जामा मस्जिद के बाहर धूम धाम के साथ मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। देश भर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की तस्वीरों के बीच रावतभाटा  से आई तस्वीर सुकून देने वाली है।

 ध्वजा फेरी की जामा मस्जिद के सामने जोरदार स्वागत

रात करीब 10 बजे जैसे ही ध्वजा फेरी शोभायात्रा जामा मस्जिद के सामने पहुंची। वहां अंजुमन सिराजुल इस्लाम सोसाइटी सदर बाबू खान और अल्प संख्यक कमेटी अध्यक्ष राशीद सागर की सरपरस्ती में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ध्वजा फेरी पर फूल बरसाए और श्रद्धालुओं का माला पहनाई। एक दूसरे को गले लगा कर स्वागत किया, जबकि ध्वजा फेरी में शामिल श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और पेय पदार्थ पिलाए गए। वहीं मंच पर चढ़ कर गणमान्य नागरिकों को साफे बंधवाए। इस दौरान आसमान में लहराते भगवा ध्वजों के बीच हजारों की तादात में मौजूद हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हिन्दू-मुस्लिम भाई भाई का नारा लगाया। जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द का अलग ही माहौल बनाता नज़र आया। वहीं दोनों समुदाय के प्रबुद्धगणों ने एक दूजे पर जमकर प्यार लुटाया।

Read More : अजान विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लाउडस्पीकर के लिए लेनी होगी…

 विधायक की पहल पर हुआ स्वागत कार्यक्रम

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तिल्लानी ने बताया कि राजस्थान के करौली सहित देश में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान माहौल खराब होने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की मंशा थी कि रावतभाटा में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की अनूठी मिसाल पेश की जाए। विधायक की अनुशंसा पर कांग्रेस कमेटी और मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से इस तरह का आयोजन रखा गया। हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द का भाव देख कर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी हर्षित हो गए।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, एसडीएम कैलाशचंद गुर्जर, डीएसपी झाबरमल, सीआई विक्रम सिंह, पार्षदगण, जनप्रतिनिधीगण और बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments