डिजिटल डेस्क : 2020 में फर्स्ट वेव आयी और हमे बेज़रोगारी देके कर चली गयी \ खाने के लिए खाना नहीं , पैसे कमाने का कोई साधन नहीं ,परिवहन [transportation] की सारी सुविधा बंद होने की वजह से कई मजदुर अपने घर पूछने से पहले ही अपनी जान खो बैठे, जिन मजदूरों से देश चलता है| उन्ही मजदूरों को ऐसे दिन देखने पड़ेंगे ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा ,तीसरी लहर की फिरसे दस्तक ज़िम्मेदार कौन, सरकार या हम ?
फिर जब फर्स्ट वेव थामी लोगो की नौकरी उन्हें मिल गयी सब ठीक हो गया लोग घूमने फिरने लगे……… हिलस्टेशन पर जाने लगे सैनिटाइज़र का उपयोग न के बराबर करने लगे , 5 फुट दुरी को मजाक बना दिया और ऐसे ही सेकंड वेव ने फिरसे दस्तक दी और अगर आप सेकंड वेव का प्रकोप भूल गए है तो में आपको याद दिलाती हूँ कैसे हर 4 मिनट में कोविड से लोग अपनी जान खो रहे थे . कैसे लोगो ने इस सेकंड वेव में अपने करीबीयों को खोया था , कैसे अपनो की जान बचाने के लिए लोग तमाम कोशिस कर रहे थे .लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या दूसरी वेव के खत्म होने के बाद क्या अब हम सतर्क है क्या अब हम कोविड प्रोटोकॉल्स को फोल्लो कर रहे है ? जवाब आप बखूबी जानते है |
हाल ये है की सेकंड वेव के बाद लोग या तो मास्क नहीं पहनते हैं या मास्क पहन लेते है तो ठीक से नहीं पहनते हैं।भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 5 फुट की दुरी तो नामुमकिन नज़र आती है| सेकंड वेव के बाद ही लोग ने मनाली की विकेशन की भी तैयारी कर ली जैसे कोरोना छूमंतर ही हो गया हो |
Read More:हिंडौन में 4 साल की बच्ची से रेप ,मासूम को उठाकर ले गया दरिंदा, सुबह मिली लहुलुहान
तीसरी लेहेर बच्चो के लिए भी बहुत बड़ा खतरा
अब अगर कोरोना फिसरे दस्तक देता है फिरसे दूसरी वेव जैसा ही हाल होता है या उससे ख़राब हाल होता है तो किसकी गलती है हमारी या सरकार की ?आपका स्वास्थय आपकी ज़िम्मेदारी है फिर इतनी लापरवाही क्यों? लोगो की एक साथ भीड़ यही दिखाती है की लोगो ने कोरोना को फिरसे हलके मे ले लिया है ?अगर सब कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने लगे तो शायद तीसरी लेहेर से बचा जा सकता है | ये मत भूलिए की ये तीसरी लेहेर बच्चो के लिए भी बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है
इसलिए आपके अपनों की सेफ्टी के लिए नियमित तोर पर दुरी बनाये रखे , घर से निकलने से पहले मास्क और सैनिटाइज़र जरूर रख ले घर आकर जरूर नहाएँ और अपने मास्क और कपड़ो को धो ले ताकि आपका घर सुरक्षित रहे |साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है.अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचें.अगर आप छींक रहे हैं या फिर खांस रहे हैं तो अपने मुंह के सामने टिश्यू ज़रूर रखें और अगर आपके पास उस वक़्त टिश्यू ना हो तो अपने हाथ को आगे कर कोहनी की ओट में छीकें या खांसें. आपका स्वस्थ्य ही है आपकी पूंजी इसीलिए रखिये अपने और आपके अपनो का ख्याल