अमेठी : राजेश सोनी : अमेठी में चोरों के हौसले बुलंद कितना है ये इसी बात का अंदाजा आप इस घटना से लगा सकते हैं। अब चरोंने तो प्रशासन की गर निशाना बनाया है। देर रात चोरों के सीआरपीएफ जवानों के घर को निशाना बनाया है।तिलोई रात भर गस्त मारती रही पुलिस लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हुए चोर लगभग 75 हजार नगदी समेत लगभग 5 लाख की जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर ग्राम पूरे कटरियान मजरे भदमर मोहनगंज का है।देश की रक्षा कर रहे हैं पापा चाचा व बड़ा भाई सीआरपीएफ में तैनात है घर के तीन जवान मोहनगंज पुलिस को चुनौती देते हुए लगभग 75000 नगदी समेत लाखों की जेवरात सहित कागज़ात लेकर हुए रफूचक्कर।
पहली चोरी मंदिर में
मनीमाजरा निवासी दसिंदरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 दिसंबर को ठाकुरद्वारा मंदिर को बंद कर दिया था। अगले दिन सुबह देखा तो मंदिर के अंदर दानपात्र टूटा हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि चोर दानपात्र से 1200 रुपए चोरी कर ले गए। मनीमाजरा थाना पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक कर रही है।
दूसरी चोरी दुकान में
पंचकूला निवासी कुनाल खन्ना ने बताया कि वह दड़वा स्थित गुरु नानक धर्मकांटे के पास दुकान करता है। 17 दिसंबर की रात वह दुकान बंद करके घर गया था कि अगले दिन आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। इंडस्ट्रीयल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कुनाल ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान से 123 करेट बोनवीटा की, 15 करेट चोको की, 148 करेट नडूयल और 50 करेट देशी घी चोरी कर ले गए। इंडस्ट्रीयल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More : ज़िलाधिकारी के निर्देश पर सदर, खाली कराया गया 27 करोड़ की सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा