Sunday, September 8, 2024
Homeलाइफ स्टाइलकिसी विश्वसनीय के साथ भी कभी शेयर नहीं करनी चाहिए ये बातें

किसी विश्वसनीय के साथ भी कभी शेयर नहीं करनी चाहिए ये बातें

कहते हैं कि अपने मन की बात किसी से शेयर कर लो तो मन काफी हल्का हो जाता है, लेकिन कुछ बातें अगर आप तक ही रहें, तो ही आपकी भलाई होती है. आचार्य चाणक्य ने भी ऐसी कुछ बातों का जिक्र किया है, जिन्हें कभी अपने सच्चे मित्र से भी शेयर नहीं करना चाहिए.

अगर किसी कारणवश आपको आर्थिक नुकसान हो जाए, जिसके कारण आपके घर की आर्थिक स्थिति डगमगा जाए, तो इस बात को किसी के भी साथ शेयर न करें. कोई आपका सच्चा मित्र हो, तो भी न बताएं. कुछ बातों को गुप्त रखने में ही आपका सम्मान बरकरार रहता है. अगर आपकी स्थिति की बात किसी तरह बाहरी लोगों को पता चल गई तो हो सकता है कि कोई आपकी मदद करने को तैयार ही न हो.

तमाम लोग अपने दुख को जगह जगह कहकर ​सांत्वना प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आचार्य का मानना था कि अपना दुख किसी से नहीं कहना चाहिए. जिन्हें आप अपना समझकर ये दुख बता रहे हैं, हो सकता है कि कल जब आपके संबन्ध उनसे बेहतर न रहें तो वो ही आपका मजाक बनाएं.

अगर कोई बात आपकी पत्नी के चरित्र या उसकी बुराई से जुड़ी है, तो इसे अपने तक रखने में ही समझदारी है. अपने घर का दुख झगड़ा-लड़ाई आदि के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. इससे आपकी समस्याएं भविष्य में और बढ़ सकती हैं.

अगर आपका कहीं पर अपमान हुआ है, तो उस बात को अपने ही अंदर रखें. किसी व्यक्ति से उस अपमान की चर्चा न करें. यदि बात बाहर निकल गई तो आपके मान सम्मान पर इसका गलत असर पड़ सकता है.

Read More : Jio का सेलिब्रेशन प्लान: प्रतिदिन 2.5GB डेटा, 365 दिनों के लिए किसी नए रिचार्ज की आवश्यकता नहीं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments