Thursday, January 22, 2026
Homeअमेठीमालगाड़ी की चपेट में आने से युवक ने गवाया अपना पैर

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक ने गवाया अपना पैर

 अमेठी : राजेश सोनी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद शर्मा रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेक पर आ रही मालगाड़ी को न देख पाया और उसकी चपेट में आ गया। चपेट में आने से युवक का बायां पैर कट कर अलग हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर पहुंच घायल के परिजनों को सूचित करते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल अर्जुन शर्मा को जिला अस्पताल भिजवाया जहा डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घायल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

मालगाड़ी की चपेट में आकर छात्र के पैर कटे

क्षेत्र के सुन्हैडा गांव का एक छात्र बुधवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे घायल होने के साथ उसके दोनों पैर भी कट गए । गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

गांव का छात्र शिवम शर्मा पुत्र बॉबी शर्मा खेकड़ा के एम टएम इंटर कॉलेज मैं कक्षा 11 में पड़ता है । फिलहाल कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है ।शिवम बुधवार की सुबह कॉलेज में परीक्षा देने आया था ।दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा समाप्त हुई । इसके बाद वह पैदल ही रेलवे ट्रैक से होता हुआ वापस गांव के लिए चल दिया।

बताया जाता है कि जैसे ही वह बसी रेलवे अंडरपास से आगे पहुंचा , तभी दिल्ली की ओर से मालगाड़ी आ गई और वह उसके चपेट में आ गया । मालगाड़ी के पहियों के नीचे आकर उसके दोनों पैर भी कट गए । जिससे वह वहीं पर बेहोश हो गया । पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और वहां से उसे उठाकर उपचार के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में ले गए । वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई बताई जा रही है।

Read More : सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जायस में बैंकों में की गई चेकिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments