हरिमोहन चोडॉवत–झालावाड़: झालावाड़ डिस्कॉम कार्यालय पर आज विद्युत कर्मियों व अधिकारियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और धौलपुर के बाड़ी में डिस्कॉम के सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के मामले में आरोपी बाड़ी विधायक गिरिराज मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग की।झालावाड़ डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता के के शुक्ला ने बताया की धौलपुर के बाड़ी में कार्यरत डिस्कॉम के सहायक अभियंता के साथ विधायक गिरिराज मलिंगा और उनके साथियों ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिसमे एईएन गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के काफी समय बीत जाने के बावजूद आरोपी बाड़ी विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं की गई, जिसे लेकर डिस्कॉम कार्मिकों ने भारी रोष व्याप्त है। आज विद्युत कर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर आरोपी एमएलए मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी, कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर डिस्कॉम कर्मचारी उग्र आंदोलन को मजबूर होगे।
27 को ठप कराएंगे ओपीडी
Read More : रिंग रोड पर दो वाहनों में भिड़ंत से एक व्यक्ति की मौत