Sunday, April 6, 2025
Homeदेशकुँआ थाना पुलिस ने हाथो मे नंगी तलवार लेकर खोफ पैदा करने...

कुँआ थाना पुलिस ने हाथो मे नंगी तलवार लेकर खोफ पैदा करने वाले को किया गिरफ्तार 

डुंगरपुर : जगदीश तेली : डूंगरपुर जिल्ले के चौरासी विधान सभा क्षेत्र के पुलिस थाना कुँआ की पुलिस द्वारा आमजन ओर राहगीरो मे नंगी तलवार लेकर घूमने वाले को किया गिरफ्तार.कुँआ थाना अधिकारी मोहमद रिजवान ने बताया की पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर सुधीर जोशी द्वारा चलाये जा रहे अभियान आम जन ओर राहगीरो मे खोफ पैदा करने वालो के खिलाफ कार्य वाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा डूंगरपुर ओर रामेश्वर लाल चौहान वृताधिकारी सिमलवाड़ा के निर्देशन मे कुँआ पुलिस द्वारा गाँव चन्द्रोड़ीया मे स्कूल के पास तिराहे पर हाथो मे बिना म्यान की नंगी तलवार को लेकर

आने जाने वाले राहगीरो को डराने धमकाने वाले छगन पिता लेम्बा जाति कटारा निवासी चन्द्रोड़ीया पुलिस थाना कुँआ को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर जे सी किया गया पुर्व मे भी शिकायत मिलती रही है की आये दिन आम जन को परेशान करता रहता था दिनाक 22-4-2022 को सूचना मिलने पर कुँआ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची उस वक्त छगन हाथ मे नंगी तलवार लेकर घूम रहा था जो पुलिस की टीम को देख कर भागने लगा परंतु पुलिस ने घेरा डालकर बड़ी मेहनत से छगन को पकड़ लिया l टीम मे थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान, हेड कास्टेबल लक्ष्मण सिंह, कास्टेबल चुन्नीलाल, कास्टेबल मोहन लाल शामिल थे.

IPS और टीम ने ली कार की तलाशी

युवक के बताए अनुसार प्रशिक्षु IPS विकास कुमार उसे लेकर घटनास्थल जाने के लिए निकले, तभी थाने के बाहर युवक ने कार को देख लिया और पुलिस अफसर को इसकी जानकारी दी। कार सवार बोदकू ठाकुर और दिलीप मिश्रा को पकड़कर पुलिस ने कार की तलाशी ली। फिर पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई। घटना की जानकारी TI जेपी गुप्ता को मिली, तब वह थाने पहुंचकर पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने लगे।

इतनी देर में पकड़े गए युवकों के बचाव में पार्षद अमित भारते और पार्षद संदीप मिश्रा सहित अन्य लोग पहुंच गए। युवक अपने आप को जनप्रतिनिधि होने का धौंस दिखाने लगे। तब IPS विकास कुमार ने उन्हें थाने से भगा दिया। इस दौरान केस दर्ज करने को लेकर हस्तक्षेप करने पर IPS विकास और TI जेपी गुप्ता के बीच बहस हो गई। बाद में IPS विकास कुमार ने मामले को TI पर छोड़ दिया। उनके निर्देश पर पुलिस ने एक ही मामले में अलग-अलग तीन केस दर्ज किए हैं।

Read More:सिर धड़ से अलग, अधजली लाशें, इलाके में सनसनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments