Saturday, April 5, 2025
Homeअमेठीयोगी आदित्यनाथ की सरकार में रास्ते पर नहीं चल पा रहा गरीब

योगी आदित्यनाथ की सरकार में रास्ते पर नहीं चल पा रहा गरीब

अमेठी : राजेश सोनी : आपको बताते चलें पूरा मामला योगी आदित्यनाथ की सरकार में रास्ते पर नहीं चल पा रहा गरीब जनपद अमेठी के भादर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा मोचवा के लाल का पुरवा है जहां आने जाने में राम तीरथ शर्मा ग्रामवासी को हो रही है भारी दिक्कत.इस मामले में पीपरपुर थाना पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के कान में नहीं रेंग रही है जूं पीड़ित राम तीरथ शर्मा पुत्र खेताऊ शर्मा दो-तीन वर्ष से भटक रहे हैं इन्होंने कई जगह सूचना दिया.

16/2/2021 तहसील तहसील दिवस पर
19/2/2021 पंचायती राजस्व विभाग में
22/2/2021गृह गोपन पर
22/2/2021 राजस्व एवं आपदा विभाग पर
14/3/21पुलिस विभाग में आन लाइन
5/5/22को थाना पीपरपुर में दी गई सूचना अभी तक ना तो पीपरपुर पुलिस ने देखा ना किसी अधिकारी ने पीड़ित बताता है कि 100मीटर रोड पास हुई है पर 100मीटर रोड गई कहां .

सीएम योगी बोले: देश में केवल गरीबी हटाओ के नारे लगते थे, पीएम मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की करनी और कथनी पर सवाल भी खड़े किए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों से केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के क्षेत्र में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भरा है। केंद्र की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिला है।

केंद्र सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पर तैयार की गई ‘रिपोर्ट टू नेशन’ अभियान का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया जा रहा है, लेकिन इस दिशा में वास्तव में काम 2014 के बाद शुरू हुआ। केंद्र की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए और ऐसी कई योजनाओं की शुरूआत की, जिस पर काफी काम हुआ। मोदी ने जो कहा वह किया। केंद्र सरकार ने इस अवधि में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण पर फोकस करके काम किया।

Read More : हिंडौन पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठा सवाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments