Friday, November 22, 2024
Homeदेशभाई की शादी की खुशियां मातम में बदली, जीप की टक्कर से...

भाई की शादी की खुशियां मातम में बदली, जीप की टक्कर से 2 भाइयों की हुई मौत

डूंगरपुर :सादिक़ अली :डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा घाटा में एक जीप ने दो बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में दोनों बाइक सवार दूल्हे के सगे भाई और चचेरे भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई। दोनो भाई होने वाली भाभी को श्रृंगार का सामान देकर वापस लौटते समय ये घटना हुई है | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है | इधर हादसे की वजह से शादी की खुशिया मातम में बदल गई है |मिली जानकारी अनुसार बसु पुत्र कमजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया है उसके भतीजे जीवतराम पुत्र नाथू पारगी निवासी भादर फला बेडूआ की आज मंगलवार को शादी होने वाली थी। बारात लाडोर गांव जाने वाली थी। घर में शादी की खुशियां का माहोल था।

कल सोमवार शाम के समय दूल्हे जीवतराम का छोटा भाई चंदूलाल पारगी चचेरा भाई सोहन पारगी काका बसु पारगी और देवा पारगी दो अलग – अलग बाइक से लाडसोर गाँव दुल्हन के घर श्रृंगार का सामान देने जा रहे थे इस बीच गोरादा घाटा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने सोहन व चंदूलाल की बाइक को टक्कर मार दी। जीप की टक्कर से बाइक गोरादा घाटा में 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सोहन पारगी व चंदूलाल पारगी के सिर, हाथ पैर पर चोटें आई। काका बसु और देवा गंभीर हालात में दोनों घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बसु पारगी की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगले माह थी शादी

युवक रामनिवास की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। वहीं दलीप उर्फ दीपक की शादी अगले माह होनी थी। इसके लिए घर-परिवार में तैयारियां चल रही थी। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। जहां शादी की तैयारियों का उल्लास था, वहां शोक ने डेरा डाल लिया। कार चालक के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले की जांच शेरगढ़ चौकी प्रभारी एसआइ विजयपाल को सौंपी गई है। प्रथम दृष्टया ओवरटेक के प्रयास में हादसे की बात सामने आई है।

Read More : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, आग की चपेट में आने तीन झुलसे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments