Saturday, April 19, 2025
Homeराजस्थानसमाज सेवा और कौमी एकता से ही देश करेगा विकास - साँसद...

समाज सेवा और कौमी एकता से ही देश करेगा विकास – साँसद राजकुमार रोत

हर जरूरतमंद की मदद करना ही खुदा और भगवान की सच्ची इबादत पूजा करना, में यकीन रखने वाला एक ग्रुप एम एम बी ग्रुप ने एक बार फिर हर धर्म जाति के 150 जरूरतमन्दों परिवारों की मदद कर कौमी एकता के इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज किया और साथ ही समाज मे विभिन्न क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए, उन्हें मोमेंटो भेट कर मान- सम्मान देने का कार्य किया।

एम एम बी ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में फैला रहा मानवता की सुगंध

वही करीब 27 सालों से विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्दों और समाज की सेवा कर चारो तरफ मानवता की सुगंध फैला रहे डूंगरपुर जिले की शान कहे जाने वाले एम एम बी ग्रुप ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भामाशाह जगदीश चौधरी, रिजवान खान थाना अधिकारी धम्बोला आदि के सहयोग से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट सांसद राजकुमार रोत के साथ एडीजे,अजमेर शरीफ दरगाह के सदर एवम राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री मौजूद रहे।

कार्यक्रम शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के स्वागत से हुआ। जिसमें सभी अतिथियों का माल्यार्पण शॉल पहना एवम प्रतीक चिंह भेट कर ग्रुप सदर मकरानी ने किया। कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों ने बारी बारी से अपने उद्धबोधन में एम एम बी ग्रुप की टीम और उसके संचालक नूर मोहम्मद मकरानी द्वारा 27 सालो से मानवता के लिए किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

समाज सेवा करने वाले पत्रकार सादिक अली हुए सम्मानित

इस कार्यक्रम में उद्धबोधन के बाद मुख़्य अतिथि के साथ अतिथियों ने मंच से बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में सामाजिक सरोकार को निभाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले लोगों का माल्यापर्ण कर शॉल पहनाई और प्रतीक चिंह भेंट कर मान-सम्मान बढ़ाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कर सम्मान पाने वाले आबीद हुसैन, इमरान व पत्रकार सादिक अली रहे। कार्यक्रम के अंत मे 150 जरूरतमंद परिवारों के प्रतिनिधियो को बारी बारी से मंच पर बुला सम्मान के साथ 1 माह की राशन सामग्री से भरे पैकेटस प्रदान किए गए।

राशन पैकेट्स प्राप्त कर रहे लोगों के चेहरो पर रमजान और होली का त्योहार अच्छा होने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि साँसद राजकुमार रोत ने ग्रुप एम एम बी और नूर मोहम्मद मकरानी द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों की खुले दिल से प्रशंषा करने से अपने आपको रोक नही पाए। जिला राज्य और देश को मजबूत करने के लिए साँसद रोत ने कौमी एकता के मंत्र का जाप हर देशवासी को करना अनिवार्य बताया। कौमी एकता से ही देश विकास कर पाएगा और मजबूत बनेगा।

READ MORE   :  मुसलमानों को बेइज्जत और बर्बाद करने की साजिश – सपा नेता अबू आजमी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments