झालावाड़ : झालावाड़ पशु चिकित्सालय मे प्रकिया निरस्त करने से नाराजझालावाड के जिला पशु चिकित्सालय मे आज टेंडर प्रकिया प्रारंभ होना थी पशु चिकित्सालय मे डीजी जरनेटर सहित वेस्ट मेडिकल उपकरण की नीलामी होनी थी। लेकिन चिकित्सालय प्रशासन का कोरम पूरा नही होने के फलस्वरूप डिपार्टमेंट को नीलामी प्रकिया निरस्त करने से नीलामी में भाग लेने आये हुए ठेकेदारो ने हंगामा खड़ा कर दिया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही धरने पर बैठ गए।।
गौरतलब है कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए झालावार सहित कोटा बूंदी के ठेकेदार बोली लगाने के लिए आए हुए थे लेकिन नीलामी प्रक्रिया डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से निरस्त होने के कारण ठेकेदार भड़क गए ठेकेदारों का कहना है कि ऐसी भीषण गर्मी में किराया भाड़ा लगाकर जलावर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने आए हैं लेकिन डिपार्टमेंट द्वारा निरस्त करने की कोई सूचना नहीं दी गई। हालांकि काफी नारेबाजी के प्रदर्शन के बाद ठेकेदार और विभाग में सहमति बनी और अधिकारीयो ने आश्वस्त किया कि नये टेंडर जब भी होगे ठेकेदारो को सुचना भेज दी जायेगी.
लाखेरी के विकास के लिए बोर्ड बैठक, 75 करोड़ का बजट पारित
लाखेरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक आपसी कहासुनी के बाद मंगलवार को सम्पन्न हो गई। बैठक में सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने नए वर्ष का आय व्यय का ब्यौरों रखा, जो काम पालिका की ओर से करवाए जा रहे है। उनको गति देने साथ ही पालिका की इनकम किस प्रकार से बड़ाई जाए। इस पर पार्षदों से चर्चा की। बोर्ड बैठक में 75 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। बैठक बिना एजेंडे के हुई और बजट पारित हो गया।
बैठक में पार्षदों की ओर से एसीसी फैक्ट्री के यूडी टैक्स जमा नहीं कराने को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यदि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बकाया 4 करोड़ रुपए यूडी टैक्स जमा कराएं तो पालिका की माली हालत सुधर सकती है। मामला विचारधीन है तो बैठकर सुलझा लिया जाए।
इसी तरह कांग्रेस पार्षद रुखसाना पठान ने बॉटम लेवल, नयापुरा, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर स्टेट टाइम से चली आ रही किराए की दुकानों का किराया बढ़ाने या जिन बकायादारों ने पेमेंट जमा नहीं करवाई है, उनकी दुकानों को नीलाम किया जाए। इसी तरह बीजेपी पार्षद रवि कहार ने नगर पालिका भवन का नया निर्माण करने, पूर्व में हुई बजट बैठक के विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर ने पार्षदों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
Read more : कब थमेगी ये हैवानियत, कार में लिफ्ट देकर महिला से दरिंदगी, गैंगरेप कर कुएं में फेंका