झालावाड़: रिमोहन चोडॉवत-झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर के दलेलपुरा मोहल्ले में शादी समारोह में गए एक परिवार के 3 घरों में सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोर 5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व सोने चांदी के गहने उड़ा ले गए। पीड़ित कन्हैयालाल माली व उसके भाई बाबूलाल माली ने बताया है कि उनके भतीजे की शादी में उनका पूरा परिवार कल शाम को बारात में गया हुआ था। घर में कोई मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके तीन मकानों में रखें साढ़े 5 लाख रुपये नगदी व दो सोने के मंगलसूत्र एवं लगभग 1 किलो चांदी के गहने चुरा ले गए।
एक अन्य पीड़ित कन्हैयालाल ने बताया कि आगामी 5 मई को उसके लड़के की शादी होने वाली है, जिसकी व्यवस्था के लिए उसने घर में 3 लाख रुपये रखे थे। जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए।
वही उसके भाई बाबूलाल ने बताया है कि उसने कुछ दिन पहले खेती की फसल बेची थी। जिसके ढाई लाख रूपए नकद व दो सोने के मंगलसूत्र 1 किलो चांदी के गहने घर के अंदर ड्रम में ताला लगा कर रखे थे। जिन्हें चोर ताला तोड़कर चुरा ले गए।एक अन्य मकान में उनकी मां रहती है, जो अभी बारात से नहीं लौटी है। उनके आने पर तीसरे मकान में हुई चोरी का पता लगेगा।सुबह वापस लौटने पर जैसे ही चोरी की पता लगा तो सारी खुशियां काफूर हो गई। पिड़ावा पुलिस ने मौका मुआयना किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
फकीरों के वेश में आते और सूने मकानों में करते चोरी
झालावाड़ पनवाड़। पिछले माह मुस्लिम मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने पहले फकीरों के वेश में मांगने के बहाने मकान की रैकी कर सूने मकान का दिनदहाड़े सरियों से ताला तोड़कर नकदी सहित आभूषण पर हाथ साफ कर गए थे। खानपुर सर्किल पर विशेष टीम का गठन कर पुलिस ने नकबजनी का खुलासा कर दो चोर गिरफ्तार किए।
थानाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कस्बा निवासी नबी रसूल पुत्र अजित मोहम्मद ने रिपोर्ट दी थी कि वह कपडे सिलाई का काम करता है। उसके लडके ने बताया कि घर पर ताला लगाकर पड़ोस में दादी से मिलने गया हुआ था। दिन के डेढ बजे घर पर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला।
मकान के अन्दर रखी अलमारी को सरियों से तोड़कर उसमे रखे 25 हजार रुपए, एक जो़डी मंगल सूत्र, एक जोडी सोने के झेले, एक सोने की नथ, एक जोडी सोने की रिंग, तीन जोडी़ पायजेब, चार जोडी बिछिया आदिचुरा ले गए। रिपोर्ट दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा, खानपुर वृत्ताधिकारी राजीव परिहार के सुपरविजन मे थानाधिकारी अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम को उत्तरप्रदेश व दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस ने नकबजनी का खुलासा करते हुए समीर पुत्र मुशीर अहमद गांव उजयानी थाना बदायूं यूपी हाल रसुलपुरा खानपुर व मोहित उर्फ आरीफ पुत्र मल्लु पठान उजयानी थाना बदायूं यूपी हाल रसुलपुरा खानपुर को गिरफ्तार किया गया। चोरी का माल बरामद करने हेतु अनुसंधान किया जा रहा है।