लखनऊ : योगी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री बस स्टॉप की बदहाली देख भड़के सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटिक आज रायबरेली जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। सबसे पहले मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर पालिका के वार्ड नंबर-8 का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभु टाउन में मिल रही शिकायतों का लिया जायजा लेने पहुंचे।
यहां से सीधा वह बस स्टॉप पहुंचे। बस स्टॉप के जर्जर हालत देख नाराजगी जताई। कहा कि, एक घंटे के अंदर साफ-सफाई होनी चाहिए। जाने से पहले आऊंगा और देखूंगा अगर यह मलबा लगा मिला तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने डीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां से वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।
बता दें, बुधवार रात करीब 7 बजे तीनों मंत्री एक साथ जिले में पहुंचे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद PWD गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। सरकार की नुमाइंदगी कर रहे तीनों मंत्रियों का समूह साफ-सफाई के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं तक की जानकारी ले रहा है। गांव में चौपाल लगाकर विकास योजनाओं का लाभ किस तरह लाभार्थियों तक पहुंच रहा है, उसके बारे में जानेगा।
जिला अस्पताल का निरीक्षण
आज मंत्रियों का समूह कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में सुबह साढ़े 7 बजे नगर पालिका के वार्ड नंबर-8 कप्तान का पुरवा में साफ-सफाई का निरीक्षण करेगा साढ़े 8 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण किये । 9 बजे बेलाखारा में वृहद गौशाला का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बेलाखारा में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से बात करेंगे। इसके बाद कान्हा गौशाला त्रिपुला का निरीक्षण किया ।
Read More : आरआरएसआईएमटी का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ
11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बचत भवन में किया । इसके बाद सवा 3 बजे साधन सहकारी समिति कोरिहर विकासखंड सतांव का निरीक्षण किया । इसके बाद सांय 5 बजे उन्नाव के लिए रवाना होंगे। मंत्रियों के दौरे को लेकर तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। गांव को सजाने के लिए पूरे दिन पंचायत राज विभाग जुटा रहा। इसके साथ ही वार्ड को भी सजाया गया है। जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई। कोई कमी न रह जाए, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।