नई दिल्ली : देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हुए एक साल हो गया। लेकिन अबतक लोगों के मन से वहम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब बलिया से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी भी आएगी और साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और हालात पर तरस भी आएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कोविड वैक्सीन न लगवाने पड़े, इसलिए पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद प्रशासन के लोगों ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारकर उसे कोविड वैक्सीन की डोज लगाई। एक अन्य वीडियो में नदी के किनारे एक नाविक अधिकारी से ही हाथापाई करने लगता है और उसे जमीन पर गिरा देता है।
वैक्सीनेशन को तेज करने की कोशिश
यूपी के बलिया में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब खेत, खलिहान, गांव और नदी के घाटों तक जाकर लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए एक अभियान चला रही है। यहां लोगों द्वारा वैक्सीन नहीं लेने के लिए वैक्सीनेशन टीम के साथ हाथापाई, उठा पटक और पेड़ पर चढ़कर वैक्सीन टीम से भागने और बचने की लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
#WATCH Boatman refuses to take vaccine, mishandles a health care worker
He was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine. In another instance,a man climbed tree but took the vaccine eventually: Atul Dubey,Block Dev Officer,Reoti
(Source: Viral video) pic.twitter.com/fVk5BGbP46
— ANI (@ANI) January 20, 2022
वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा शख्स
वायरल वीडियो में कोविड वैक्सीनेशन टीम के सामने ही वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा दिखाई दे रहा है जिसे वैक्सीन टीम समझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। वह व्यक्ति पेड़ से नीचे नहीं उतर रहा है। वैक्सीन टीम से बचने और भागने का दूसरा मामला भी यूपी के बलिया का है। यह वीडियो UP के बलिया का है। इसे ANI ने पोस्ट किया है, पहले इसे बिहार का बताया गया लेकिन बाद में सुधार करते हुए बलिया का ही कहा जा रहा है।
नाविक ने भी खूब हंगामा किया
इस वीडियो में एक नाविक को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची टीम के साथ नाविक द्वारा टीम को बार-बार पकड़ना, उसे उठाकर पटकने से लेकर टीम मेंबर का मास्क छीने जाने की तस्वीरें साफ दिखाई देती हैं। वीडियो की मानें तो जो व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा है वह विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत हंड़िहा कला का है। दूसरा वीडियो सरयू नदी के के किनारे भच्चर कटहा ग्राम पंचायत के एक नाविक का है। दोनों वीडियो टीकाकरण अभियान के दौरान का है।
Read More : भारत में टीकाकरण का हुआ लाभ, मरने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट: स्वास्थ्य मंत्रालय