Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसाथ पढ़ने वाले छात्र पर लगा छात्रा से छेड़छाड़ करने व तेज़ाब...

साथ पढ़ने वाले छात्र पर लगा छात्रा से छेड़छाड़ करने व तेज़ाब फेकने का आरोप

बाराबंकी. मेयो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा से सहपाठी छात्र ने छेड़छाड़ की और उस पर तेज़ाब फेंकने की धमकी दी. कालेज में शिकायत करने पर छात्र ने उसकी पिटाई भी कर दी. इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा तो लिखा है, लेकिन तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है. जनपद बाराबंकी कोतवाली नगर के गदिया गांव में स्थित मेयो मेडिकल में एक छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. छात्रा का आरोप है कि एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र दिग्विजय वशिष्ठ न सिर्फ उससे छेड़छाड़ करता था, बल्कि हत्या करने व तेज़ाब फेंकने की भी धमकी देता था.

छात्रा का सहपाठी छात्र पर आरोप

छात्रा का आरोप है कि आरोपी उसे अश्लील संदेश भी भेजता था. इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से किए जाने पर उसे दंडित भी किया गया, लेकिन आरोपित की गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ. 6 अप्रैल को आरोपित ने छात्रा के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसकी पिटाई कर दी. इस प्रकरण से घबराई छात्रा ने 7 अप्रैल को कोतवाली नगर में तहरीर देकर आरोपित पर नामजद मुकदमा लिखाया है. मुकदमे के विवेचक और चौकी इंचार्ज गदिया सुब्बा सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा के बयान की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही बयान दर्ज होगा उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

उधर छात्रा और परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपी छात्र की दबंगई और धमकी से डरा परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है. परिवार को डर है कि कहीं अप्रिय घटना न घट जाए.

Read More : अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुड़भेड़ में 6 लुटेरे गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments