Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर शिवपति महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण का आयोजन

सिद्धार्थनगर शिवपति महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण का आयोजन

सिद्धार्थनगर : अभिलाष मिश्रा : सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ स्थित शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा dने द्वीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम में आये मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत व अभिनंदके साथ माल्यार्पण किया गया। कॉलेज की छत्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में शामिल सिद्धार्थनगर में 36 महाविद्यालय में टेबलेट बितरण होना है, जिसमें पहले शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टेबलेट बितरण किया जा रहा है। करीब 1300 विद्यार्थियों में फेज बनाकर शिवपति पीजी कालेज के 15 और सूर्या महाविद्यालय के 3 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया है।

Read More : उत्तर भारतीयों से माफी मांगे राज ठाकरे, BJP सांसद ने लगवाई होल्डिंग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार हाईटेक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए पूरे जनपद में लैपटॉप/टेबलेट का बितरण किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। लैपटॉप/टेबलेट का बितरण कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

सिद्धार्थनगर के कई कॉलेजों में मची अफरातफरी

Read More:सिर धड़ से अलग, अधजली लाशें, इलाके में सनसनी

सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा’। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों यूपी में भी देखने को मिल रहा है। यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) ने सूबे के छात्रों के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन और टेबलेट बांटने की घोषणा की है। सरकार ने इसके लिये बजट भी फिक्स किया है। लेकिन छात्रों को स्मार्ट फोन और टेबलेट कब और कैसे मिलेंगे अभी यह तय नहीं है। घोषणा को जमीन पर उतारने की कागजी कसरतें जारी हैं। इन सबके बीचे प्रदेश के कई जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि छात्र इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं कि आखिरकार उन्हें स्मार्ट फोन और टेबलेट कैसे मिलेगा। उन्हें कहां, कैसे और कब आवेदन करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments