Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआंचलिक विज्ञान नगरी में कक्षा 3 से 12 तक के लिए विज्ञान...

आंचलिक विज्ञान नगरी में कक्षा 3 से 12 तक के लिए विज्ञान शिविर शुरू

शिविर में बच्चे सीख सकते हैं रोबोटिक्स, वैज्ञानिक मॉडल, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, थ्री-डी प्रिन्टिग, साइन्स स्पार्कल, वैज्ञानिक खिलौने

लखनऊ (सं)। राजधानी के अलीगंज स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में कक्षा तीन से कक्षा बारह तक के बच्चों के लिये रचनात्मक व क्रियात्मक विज्ञान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीष्मावकाश में आयोजित इस हॉबी कैम्प में बच्चें अपनी रूचि के अनुसार रोबोटिक्स, वैज्ञानिक मॉडल, इलेक्ट्रानिक्स के उपकरण, थ्री-डी प्रिन्टिग, साइन्स स्पार्कल, वैज्ञानिक खिलौने आदि को बनाना सीख सकते हैं।

विज्ञान नगरी के अधिकारी के अनुसार विज्ञान शिविर का आयोजन 23 मई से आरंभ हो चुका है जो 10 जून तक चलेगा। इस अवधि में तीन क्रियात्मक शिविरों का आयोजन होगा। पहला शिविर 23 से 27 मई, द्वितीय शिविर 30 मई से 3 जून तक तथा तृतीय शिविर 6 जून से 10 जून तक चलेगा। जिसमें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को अपने हाथो से रचनात्मक विज्ञान के मॉडल जैसे खिलौनें और क्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह उन्हें विज्ञान के तथ्यों को समझने में सहायता करेगा एवं क्रियात्मक विचारों की सहायता से घर पर भी मॉडल बनाने में मदद करेगा।

क्राफ्ट व मॉडल बनाने का सारा सामान व आवश्यक उपकरण व प्रशिक्षण ऑचलिक विज्ञान नगरी के द्वारा प्रदान किया जायेगा। सफ ल प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विज्ञान शिविरों में सीमित स्थान होने के कारण पंजीकरण पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जा रहा है। खाली सीटों पर पंजीकरण फार्म की अंतिम तिथि 29 मई है। पंजीकरण प्रात: दस से शाम चार बजे तक विज्ञान नगरी में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये विज्ञान नगरी के फोन- 0522-2321804 पर संपर्क कर सकते हैं |

Read more : कश्मीर समेत पुरे देश में अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments