Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसौरभ हत्याकांड : शातिर मुस्कान के स्नैपचैट से हुआ बड़ा खुलासा

सौरभ हत्याकांड : शातिर मुस्कान के स्नैपचैट से हुआ बड़ा खुलासा

मेरठ सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला फिलहाल मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं, जहां उनकी हालत खराब बताई जा रही है। नशे के आदी दोनों नशे की डिमांड के साथ साथ लगातार नए-नए डिमांड कर रहे हैं। दोनों में से साहिल जहां मारिजुआना की डिमांड कर रहा है।

तो वहीं मुस्कान मॉर्फिन का इंजेक्शन मांग रही है। नशे का सामान नहीं मिलने से उन दोनों ने खाना खाने से भी इनकार कर दिया है। दोनों को नशीली दवाओं की लत है। दोनों का इलाज भी चल रहा है। मुस्कान के स्नैपचैट से एक नया खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

मुस्कान साहिल की मृतक मां बनकर साहिल से बात करती थी

मुस्कान – मेरे राजा बच्चे हमें क्षमा कर दे, हम नहीं आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा हो जाएगा बच्चे। तुझे कुछ नही होने देगी शक्ति, शक्ति अपना शरीर त्याग देगी लेकिन तुझे कुछ भी नहीं होने देगी। मेरे बच्चे सब बिगड़ गया है।

बच्चे तू गुड़िया का ख्याल रखियो,

बच्चे अब मैं भी नही आऊंगी अब,

राजा बच्चे,

मेरे राजा बच्चे।

दूसरी चैट – मुस्कान साहिल से साहिल की मां बनके

राजा पास हो गई तेरी बहू, बन गई हमारे परिवार का हिस्सा।

बहुत खुश हो गए हम मेरी बेटी से।

हमारे पितृ का भी तुम दोनों को आशीर्वाद मिल गया।

स्नैपचैट से बड़ा खुलासा

मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी, एक खुद की, दूसरी अपनी मां के नाम से और तीसरी अपने भाई के नाम से। मुस्कान अपनी आईडी से साहिल की मां बनकर उससे चैट करती थी और बताती थी कि तेरी मां अवतरित हो गई है और वो मुझसे बात करती है। भाई और अपनी मां की फर्जी आईडी साहिल को दिखाकर कहती थी………

देखो मेरे घरवाले भी मेरे और तुम्हारे रिश्ते से तैयार हैं।

साहिल मुस्कान को कहता था मुस्की

साहिल मुस्कान को प्यार से मुस्की कहता था और उसने इसी नाम से उसका नंबर अपने मोबाइल में सेव कर रखा था। बता दें कि स्नैपचैट में जो बातें थी उनको मुस्कान ने डिलीट कर दिया था लेकिन साहिल ने इन सारे चैट्स का स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में सेव कर रखा था। इन स्क्रीन शॉट से ये पूरी चैट सामने आई है।

मेरी बेटी अब बन गई ब्राह्मण, अब कोई नहीं हरा पाएगा मेरी बहू को।

सौरभ को लेकर मुस्कान ने लिखा था – उसका वध तो मुस्कान के हाथों लिखा है।

read more :  जस्टिस यशवंत के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच हो – बार एसोसिएशन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments