नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के बाहर भगवा झंडे और कई पोस्टर लगाए गए हैं | जिस पर ‘केसर जेएनयू’ लिखा हुआ है। ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर और मुख्य द्वार के पास सड़क पर टंगे हुए थे | उन्हें हिंदू सेना द्वारा तैनात किया गया है । सने चेतावनी भी दी कि अगर ‘‘भगवा का अपमान’’ किया गया, तो ‘‘कड़े कदम’’ उठाए जाएंगे | हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय छात्र परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी जिसमे कई छात्र घायल हो गए थें । हिंसा के मद्देनजर ये पोस्टर और झंडे आज जेएनयू के बाहर लगाए गए हैं |
जेएनयू के बाहर हिन्दू सेना ने भगवा झंडे लगाए,ये भी लिखा भगवा जेनएयू pic.twitter.com/r6iXeIVRkE
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 15, 2022
दरअसल, कबेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाना बंद करने से रामनबामी को जलन हो रही थी | वामपंथी छात्रों ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय छात्र परिषद के सदस्य छात्रावास में आए और मेस के कर्मचारियों को मांस खाने से रोका और वहां मौजूद छात्रों पर हमला किया | वहीं एबीवीपी सदस्यों ने शिकायत की कि रामनवमी के मौके पर वामपंथी छात्रों ने पूजा रोकने की कोशिश की | पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जेएनयूएसयू, एसएफआई और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से एबीवीपी से जुड़े छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस बीच ये पोस्टर और झंडे आज जेएनयू के बाहर देखे गए । इसे जेएनयू के मेन गेट से लेकर बाहरी रोड तक लगाया गया है.
Read More :उत्तर प्रदेश में दो बड़े शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली की तैयारी पूरी,किसी भी समय हो सकता है एलान