Saturday, April 19, 2025
Homeदेशबलत्कारी को मिला सजा, नाबालिग छात्रा के आरोप में दिन बितायेगा...

बलत्कारी को मिला सजा, नाबालिग छात्रा के आरोप में दिन बितायेगा उर्दू टीचर

कोटी : अनुभव मित्तल : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के 5 माह पुराने मामले में पोस्को कोर्ट क्रम 3 ने आरोपी को सजा सुनाई है। विशिष्ट न्यायाधीश दीपक दुबे ने आरोपी अब्दुल रहीम (43) निवासी रामपुरा (कोटा) को अंतिम सांस तक कारावास की सजा व 1 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है। अब्दुल रहीम पेशे से उर्दू टीचर था। बच्चों को उर्दू पढ़ाता था। उसने ट्यूशन पढ़ने आई 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। अब्दुल रहीम के 4 बच्चे है। इनमें 1 बेटी व 3 बेटे है। अब्दुल 4 महीने पहले ही गांव में आया था। यहां मदरसे में अकेला रहता था।

विशिष्ट लोक अभियोजक ललित शर्मा ने बताया

मासूम के परिजनों ने 14 नवंबर को दीगोद थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उर्दू टीचर अब्दुल रहीम पिछले 4 महीने से गांव के मदरसे में रहता था। और बच्चों को उर्दू की तालीम देता था। उनकी 6 साल की बेटी भी उर्दू पढ़ने मौलवी के पास जाती थी। 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे ,बेटी उर्दू पढ़ने मौलवी के पास गई थी। 4 बजे रोती हुई घर लौटी। सारी बात बताई। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 नवंबर को आरोपी मौलवी को गिरफ्तार किया। जांच के बाद 6 जनवरी को कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में फरवरी माह में मौलवी के खिलाफ आरोप तय किए।

बहला फुसलाकर भगा ले गया था आरोपी

क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र ने बताया कि नाबालिग को आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ रेप किया था। इस मामले में आरोपी वांछित चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया।

पीड़ित के परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा

18 मई को थाना जखौरा निवासी 17 वर्षीय लड़की को आरोपी पहलवान सिंह भगा ले गया था। पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिजनों के आवेदन पर पर मामला दर्ज किया था। बीते 3 दिन पूर्व किशोरी को जखौरा के एक गांव के पास से ही बरामद किया गया था। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ रेप किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ का मामला दर्ज किया था।

Read More : मूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments