Thursday, September 19, 2024
HomeदेशRail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, Padein...

Rail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, Padein Poori Khabar

Rail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, rail roko andolan samachar hindi, rail roko news in hindi, kisano ka rail roko andola samachar hindi, farmer protest news in hindi

रेल रोको आंदोलन

देश में चल रहा किसान आंदोलन हर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है , पहले किसान महापंचायत और अब रेल रोको आंदोलन। किसान अपनी मांगे सरकार से मनवाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जैसे कि किसानो का कहना है की जब तक सरकार तीनो कृषि कानून वापस नहीं ले लेती तब तक वो हटेंगे नहीं तो शायद वो अपनी बात को पूरी करते नजर आ रहे हैं।

क्योंकि किसानो का हर रोज उठाया गया एक नया कदम सरकार को हैरान कर देने वाला है। चाहे वह देश में अलग अलग जगहों पर चल रही किसान महापंचायत हो या फिर आज का रेल रोको आंदोलन। रेल रोको आंदोलन आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला। Rail Roko Andolan Hua

कौन कौनसी जगहों पर हुआ रेल रोको आंदोलन ?

किसानो ने आज देश की अलग अलग जगहों जैसे जयपुर ,पटियाला , पटना , ग़ज़िआबाद , बंगलुरु , अंबाला और रांची में किया रेल रोको आंदोलन, इसके साथ ही पश्चिम में भी इसका असर नजर आया। कहीं किसानो ने पटरी पर ही बिस्तर लगा लिया तो कहीं पर वो पटरी पर ही बैठकर हुक्का पीते नजर आये। किसी किसी स्थान पर इसका काफी भारी असर दिखा तो कही स्तिथियाँ सामान्य रहीं। उत्तर प्रदेश की भी कई जगहों पर किसान आंदोलन का हल्का सा असर दिखाई दिया।

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ आंदोलन

किसानो ने पहले ही आश्वाशन दिलाया था की यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रूप से किया जायेगा , इसमें किसी भी तरह का दंगा या अशांति नहीं फैलाई जाएगी। इसके बावजूद भी सरकार और प्रशाशन की पूरी मजबूती आंदोलन में नजर आयी। आंदोलन में यदि किसी भी प्रकार की हिंसा भड़कती तो पुलिस और प्रशाशन उसके लिए पूरी तरह से तैयार था। Rail Roko Andolan Hua

रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की, कई संवेदनशील जिलों में स्टेशनों के बाहर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में भी तैनाती की गयी।

हापुड़ जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर, धौलानाऔर पिलखुवा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, इन चार रेलवे स्टेशनों के लिए चार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रेल रोको आंदोलन पर गृह मंत्रालय की भी नजर रही। Rail Roko Andolan Hua
हांलांकि आंदोलन में अभी तक किसी भी तरह की हिंसा या दंगे की खबर नहीं आयी है। बल्कि कई जगहों पर बहुत अनोखे और दिलखुश करने वाले दृश्य दिखाए दिए। जैसे की कई जगहों से ट्रेन के चालकों और पुलिसकर्मियों को चाय-पानी पिलाने,  पकौड़े खिलाने की खबरें भी सामने आईं। उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में किसानों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए और मिठाई खिलाई। कई स्थानों पर किसानो के खाने पीने की भी व्यवस्था की गयी।

कितना प्रभावी हुआ रेल रोको आंदोलन ?
Rail Roko Andolan Hua

किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से सिर्फ करीब 20 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई, उत्तरी रेलवे ज़ोन में 5-6 राज्य आते हैं, उत्तर रेलवे ज़ोन में एक भी ट्रेन रद्द नहीं किया गय। इस वजह से रेल रोको आंदोलन ने जनता को कुछ ख़ास प्रभावित नहीं किया। इस आंदोलन की वजह से किसी भी रेल यात्री को कोई भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा।

बल्कि यात्रियों के साथ आंदोलनकारी पूरी नम्रता के साथ पेश आये। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक ये संख्या बहुत छोटी थी, जबकि उत्तर रेलवे 5 राज्यों में फैला हुआ है। प्रभावित सभी ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों से बचाने के लिए बड़े स्टेशनों पर रोक कर रखा गया, जहां खाने पीने और बाक़ी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गयीं। Rail Roko Andolan Hua

रेल रोको आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोला कहा फसलों की कीमत नहीं बढ़ाई जा रही है, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। यदि केंद्र स्थिति को बिगाड़ता है तो हम अपने ट्रैक्टर लेकर बंगाल भी जायेंगे , वहां भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है।

वादे पर खरा उतरा किसान
Rail Roko Andolan Hua

रेल रोको आंदोलन के लिए किसानो ने जो वादे किये थे वो उस पर खरे उतरे उन्होंने किसी भी तरह की हिंसा आंदोलन में भड़कने नहीं दी। साथ ही पुलिसकर्मियों और प्रशाशन के साथ पूर्ण संयोग करते नजर आये। पर अभी यह कहना मुश्किल होगा की क्या इस आंदोलन से सरकार अपने फैसले में कोई बदलाव लाएगी या नहीं ? हांलांकि आज का रेल रोको आंदोलन किसानो के लिए एक सफल आंदोलन रहा, जिसको उन्होंने बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से किया। Rail Roko Andolan Hua

यह भी पढ़ें
Rail Roko Andolan Hua

Aazad Bharat Me Pehli Baar Hogi Mahila Ko Phaansi,Premi Sang Ki Thi 7 Hatyaein,Padhein Poori Khabar

Prdhanmantri Ne Nasscom Technology And Leadership Forum Ko Kiya Sambodhit

Machhuaron Ke Liye Bhi Dilli Me Ministry Honi Chahiye-Rahul Gandhi, Padhein Poori Khabar

Kisan Lagataar Kar Rahe Hain Mahapanchayat, Sarkar Agle Chunav Me Bhugtegi Anjaam – Rakesh Tikait

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments