Thursday, April 17, 2025
Homeदेशबेणेश्वरधाम पहुँचे राहुल गाँधी, हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास

बेणेश्वरधाम पहुँचे राहुल गाँधी, हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास

डूँगरपुर- सादिक़ अली : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी उदयपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित चिंतन शिविर के समाप्ति के दूसरे दिन बेणेश्वरधाम पर 130 करोड़ रुपयों की लागत के बनने वाले हाई लेवल पुल का शिलान्यास करने हेलीकॉप्टर से बेणेश्वरधाम तय समय अनुसार पहुँचे।राहूल गांधी हेलीपैड से मुख्यमंत्री गहलोत अजय माकन गोविंद डोटासरा और अजय पायलट के साथ कार से रवाना होकर हरिमन्दिर पहुँचे जँहा दर्शन कर धाम पीठाधीश्वर से बेणेश्वरधाम के विकास के लिए करीब आधा घण्टे चर्चा की।

बेणेश्वरधाम विकास की चर्चा के बाद राहुल गाँधी ने 130 करोड़ की लागत से बनने जा रहे पुल और सर्कल के निर्माण की आधारशिला रखी।आधारशिला रखने की रस्म पूरी होने पर हेलीकॉप्टर से राहूल गांधी ने सभा स्थल पहुँच विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री गहलोत के सम्बोधन के बाद किया।बुद्ध पूर्णिमा और बेणेश्वरधाम धाम पर 130 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस हाई लेवल पुल निर्माण शिलान्यास पर आदिवासियों और राजस्थान सरकार को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत की।राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन के माध्यम से चिरपरिचित अंदाज़ में भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी को देश का और आदिवासियों का विकास करने वाली पार्टी बताया।

Read More : दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार अभ्यर्थी गिरफ्तार

1 साल बाद आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव को साधते हुए सम्बोधन के अंत मे राहुल गांधी ने बेणेश्वरधाम पर लगने वाले आदिवासी महाकुंभ में आकर आदिवासीयो के साथ बेणेश्वरधाम के दर्शन और मेले को नजदीक से देखने की ख्वाहिश जता जनसभा में मौजूद आदिवासियों से वादा कर अपने सम्बोधन को समाप्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments