Thursday, November 21, 2024
Homeदेशसीबीआई की पूछताछ के बाद राबड़ी देवी पहुंची विधान परिषद्,तेजस्वी यादव भी...

सीबीआई की पूछताछ के बाद राबड़ी देवी पहुंची विधान परिषद्,तेजस्वी यादव भी मौजूद

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची। पिछले करीब 4 घंटे से टीम आवास के अंदर जमीन के बदले नौकरी केस में पूछताछ कर रही है। इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। जिस समय टीम पहुंची। राबड़ी देवी विधान परिषद् जाने की तैयारी कर रही थीं।

राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि लालू प्रसाद सिंगापुर से लौटे हैं। उनकी थोड़ी सी सक्रियता बढ़ी और एक कार्यक्रम में उन्होंने जनता को संबोधित किया। इसके बाद केंद्र सरकार भयभीत हो गई। बिहार में सब लोग होली की तैयारी में लगे हैं और भाजपा वालों सीबीआई की टीम भेजी है। संस्थाओं का दुरुपयोग किया है। 2024 के चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पूरा मामला तब का है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।

जमीन जो गिफ्ट में या कम दाम पर ली गई वो राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पांच सेल डीड और दो गिफ्ट डीड के जरिए हस्तांतरित की गई। जमीन का कुल रकबा 1,05,292 वर्गफुट है. सर्किल रेट के हिसाब से करीब 4,39,80,650 रुपये है। लालू जब मंत्री थे तो पहले अस्थायी तौर पर नियुक्ति कराते थे। जब जमीन की डील पूरी हो जाती थी तो नौकरी को स्थायी कर दिया जाता था।

सीबीआई के सामने पेश होना है राबड़ी देवी को

पूरा मामला जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का है। इसी घोटाले में दिल्ली की आदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश जारी किया है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया है। सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपित बनाया है।

राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़

इधर, सीबीआई की टीम पहुंचे की सूचना पर राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार लालू-तेजस्वी से डरी हुई है इसलिए सीबीआई की टीम को यहां भेजा है। राजद विधायक ने कहा कि लालू परिवार को ट्रॉर्चर करने, धमकाने और सरेंडर के लिए सीबीआई की टीम यहां भेजी है। गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू और तेजस्वी किसी कीमत पर झुकने वाले नहीं है।

जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा – रेणु देवी

विधानसभा में बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेत्री रेणु देवी ने कहा कि सीबीआई सरकारी संस्था है। वह अपना काम करेगी। हम लोग अपना काम कर रहे हैं। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर कुछ होगा तो निकलेगा, नहीं होगा तो नहीं निकलेगा। कोई केंद्र सरकार का पिट्ठू नहीं होता है। स्वायत्त संस्था है वह अपना काम कर कर रही। अगर हम गलत होंगे तो वो संस्था हमारे ऊपर भी करवाई करेगी।

सीबीआई रेड पर राबड़ी देवी ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में आज पटना स्थित अपने आवास पर सीबीआई के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कुछ भी नहीं है। हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है।

राबड़ी देवी के परिवार को मिला केजरीवाल का साथ

राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की पूछताछ के बीच इनके परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है। केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टी के सदस्यों पर छापे पड़ना अपमानजनक है। विपक्ष शासित राज्यों में काम ठप करने के लिए केंद्र द्वारा यह चलन बढ़ता जा रहा है। वे ईडी, सीबीआई और गवर्नर का इस्तेमाल कर राज्य की सरकारों को परेशान करने के लिए ऐसा करते हैं।

चलता रहेगा ये सिलसिला – तेजस्वी यादव

सीबीआई की पूछताछ को लेकर तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप बता दीजिए कि कोई मंत्री साइन कर दे और नौकरी मिल जाए ? तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी। तो उन्होंने उसी दिन कहा था यह सिलसिला चलता रहेगा। 15 तारीख को जो कोर्ट में समन है वो नॉर्मल प्रोसेस है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र, बीजेपी से सवाल करोगे तो इस तरह होता है। कोई नहीं बात नहीं है। टाइमिंग पर जिसको जो आकलन करना है वो करते रहिये। इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है किसी को, बिहार की जनता सब देख रही है।

read more : उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, यूपी पुलिस ने किया उस्मान चौधरी को ढेर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments