Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज पुलिस को मिलि बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े सात अंतरराज्यीय...

प्रयागराज पुलिस को मिलि बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े सात अंतरराज्यीय डकैत

प्रयागराज : एखलाक हैदर : प्रयागराज के थरवई में हुए एक ही परिवार के पां बीवीच व्यक्तियों की हत्या का मामला पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले 7 अभियुक्तों को किया है. गिरफ्तार,बीती रात गंगापार के थरवई इलाके में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीन बदमाशो को मुठभेड़ में गोली लगी है,गोली लगने से घायल तीनो बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती गया है। लूटपाट के इरादे से सुनसान इलाकों में बने घरों निशाना बनाते थे। एडीजी जोन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताएं की यह अंतरराजयीय गैंग कैमूर बिहार का रहने वाला है।

प्रयागराज के फाफामऊ में भी इनको तीन लोग शरण देते थे। उनकी भी तलाश जारी है । इन्होंने अपने जुर्म में ये कबूला की पहले मकान किए रेकी करते हैं और उस मकान पर हमला करते हैं । जो रोड पर एकांत में बना हो और अंदर कूदने के लिए पेड़ हो और उस घर में महिलाएं ज्यादा हो पुरुषों की संख्या कम हो । रेकी करने के बाद यह गैंग उस पर हमला बोलते थे और जो लोग शोर शराबा करते थे उनको सबसे पहले मौत के घाट उतार देते थे। इनके पास से कुछ रुपए भी बरामद किए गए और 315 बोर के तमंचा जिंदा कारतूस और कुछ रेट संभल हत्या में इस्तेमाल करने वाली वस्तुएं भी बरामद की गई है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई बीते कुछ दिन पहले थरवई थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की निर्मम हत्या पर इन लोगों ने ही हत्या को अंजाम दिया था।  हत्या के दौरान उनके अलमारी से रुपए खंगाले गए जब वहां नहीं मिले तो उसमें आग लगा दिया गया इस गैंग को पकड़ने के लिए 7 टीमें गठित की गई थी।  जो सफल अनावरण की जघन्य अपराध के सफल अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी प्रयागराज ने 25000 के इनाम घोषित की आईजी प्रयागराज ने 50,000 तो वही एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने एक लाख की इनाम राशि घोषित की एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने भी सफल अनावरण करने वाली टीम को ₹100000 पुरस्कार घोषित किया।

Read More : तस्करों पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments