Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधान पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, वृद्ध ने कि आत्महत्या कोशिश

प्रधान पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, वृद्ध ने कि आत्महत्या कोशिश

सरफराज़ अंसारी : सम्भल-रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध ने ट्रेन के नीचे कूदकर सुसाइड की कोशिश की स्टेशन पर मौजूद रेलवे के सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों ने वृद्ध को बचा लिया मगर सुसाइड की नाकाम कोशिश में वृद्ध घायल हुआ है. घटना चंदौसी अलीगढ़ रेल लाइन के बबराला स्टेशन की है जहां पैसिंजर ट्रेन को आता देख एक वृद्ध ट्रेन के नीचे कूदने लगा.स्टेशन पर मौजूद रेलवे के सुरक्षा कर्मियों और यात्रियों ने उसे बचा लिया अलबत्ता ट्रेन की चपेट में आने वृद्ध को चोटें लीं जिसके बाद आरपीएफ के हैडकांस्टेबल ने वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया है.वहीं घायल वृद्ध का कहना है कि एक प्रधान ने उसकी जमीन का बैनामा करा लिया.संपत्ति न बचने के बाद लड़कों ने भी उसे घर से निकाल दिया इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है.

परिवहन मंत्री से लेकर सीएम तक लगा चुका था गुहार

सुनील के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि उसका भाई परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से लेकर सीएम विंडो तक गुहार लगा चुका था। उसके भाई ने सीएम के पास ट्वीट तक किया था। परिवहन मंत्री ने जांच कराने के लिए कमेटी बनाने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से उसका भाई हताश था। उसने मामले में प्रशासनिक अमले की भूमिका की भी जांच की मांग की है। उसने बताया कि सुनवाई नहीं होने पर उसके भाई ने जहर खा लिया।

सुसाइड नोट के साथ ही वीडियो बनाकर वायरल किया

पुलिस ने सुनील की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने आठ लोगों पर आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं उसने जहर खाने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान का अपना वीडियो बनाकर भी वायरल किया है। जिसमें वह इंद्रपाल व अन्य पर आरोप लगा रहा है। उसके बाद उसकी मौत हो गई।

Read More : अकीदत के साथ अदा हुई अलविदा की नमाज़ मस्जिदों में उमड़ी रोजेदारों की भीड़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments