Saturday, April 19, 2025
Homeदेशपुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

झालावाड़ : हरिमोहन चोडॉवत-: झालावाड़ जिले की मनोहरथाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरोह के दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि 3 मई को अवैध कार्यों की रोकथाम और चैकिंग हेतु नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाब्ते को देख एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को घुमा कर भागने लगा था।

संदेह होने पर उसको डिटेन किया गया, तो उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल होना पाया गया। इस पर आरोपी सुरेश भील निवासी रतनपुरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे 2 दिन पीसी रिमांड पर लिया गया । इस दौरान आरोपी ने बताया कि रतनपुरा निवासी विजय सिंह उर्फ बने सिंह व महेंद्र भील चोरी की वारदातों में उसके साथी है। आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से चोरी की कुल 8 बाइक जप्त की गई है। ।गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो भीड़भाड़ वाले स्थानों की रैकी कर मौका देखकर मास्टर चाबी से बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाता था। मनोहरथाना पुलिस अब गिरोह के दोनो फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

पलक झपकते बाइक लेकर फरार हो जाते थे चोर

पुलिस के हत्थे चढ़ा राहुल की गिरफ्तारी सबसे पहले हुई। पहले तो उसने पुलिस को भरमाया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद वह टूट गया। फिर वह गिरोह का पुरा सच खोल दिया। उसने बताया कि बरामद बाइक में होन्डा शाइन शिक्षक उदय प्रसाद का है। जिसे वह 20 फरवरी को कर्मी मेला से चोरी किया था। फरवरी माह में चरकावा उपरिडीह से स्प्लेंडर प्रो और रेलवे ग्राउंड से स्प्लेंडर प्लस, गोह थाना के ग्रीड के पास से उजले रंग का अपाची व गोह गया रोड से पैशन प्रो मोटरसाइकिल चुराया है।

Read More : लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत ने दी आंदोलन की चेतावनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments