डूँगरपुर – सादिक़ अली -कुँआ थाना सर्कल का टॉप 10 अवैध महुआ शराब कारोबारी चढ़ा पुलिस हत्थे। 1 माह पूर्व अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस कार्यवाही के दौरान मौके से फरार चल रहा था।
डूंगरपुर जिले में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में फरार चल रहे थाना सर्कल के अपराधीयो की विशेष धर पकड़ अभियान जिले के थानाधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है इस अभियान अंतर्गत कुँआ थानाधिकारी रिज़वान खान ने कावा पिता भूरा पारगी जाति मीणा को थाना सर्कल के चिखली और माली में घेरा डालकर फरारी अभियुक्त को पकड़ा।रिज़वान खान ने बताया कि आरोपी कावा पारगी माली कडाणा बैक वाटर क्षेत्र में अवैध देशी शराब निर्माण और बेचान कार्य करता था अप्रेल माह की 2 तारीख को उसके खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने मौके से 35 लीटर महुआ शराब जब्त की थी और शराब बनाने का सामना समेत करीब 800 लीटर महुआ वाश नष्ट किया था।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त शातिर किस्म के शराब तस्कर एवं माफिया अपराधी हैं जो अपने साथी सह-अभियुक्तों सचिन उर्फ अर्जुन व कुलविन्दर सरदार निवासीगण फरीदाबाद हरियाणा की सहायता से ऐल-1 गोदाम सैक्टर 37 फरीदाबाद से अवैध शराब निकलवाकर वाहनों में छिपाकर जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, फर्रूखाबाद व बिहार , गुजरात राज्य व अन्य राज्यों में ऊंचे दामों में बेचकर तस्करी कर अवैध धन अर्जित करते हैं पूर्व में विधान सभा चुनाव के दौरान थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो अवैध शराब के भरे हुए कैंटर पकडे गये थे
जिसमें पकडे गये ड्राइवरों से पूछथाछ में उक्त शराब माफियाओं का खुलासा हुआ था जिन पर कार्यवाही करते हुए एक अवैध शराब चौन सप्लाई को पकडा गया है तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुयी है। पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा अब तक लगभग 20 से 25 अवैध शराब के ट्रकों की अन्य राज्यों में अवैध शराब की तस्करी की गयी है । अभियुक्त अन्नू उर्फ विकास गैंग का मुख्य सरगना है जो पूर्व में भी जनपद फर्रूखाबाद के थाना जहानगंज से शराब तस्करी में जेल जा चुका है
तथा चन्दन गुप्ता का डबल डेकर बसों की ट्रैवल एजेंसी पल्ला हरियाणा में चलाता है जो अन्नू उर्फ विकास व दीपक के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी में एक दूसरे के पार्टनर हैं तथा दीपक शर्मा पूर्व में ऐल-1 गोदाम सैक्टर 37 फरीदाबाद में बतौर कर्मचारी तैनात रहा है जिसके द्वारा ऐल-1 गोदाम में अपनी सैटिंग से अवैध शराब के ट्रकों को भरवाकर अपने साथी अर्जुन उर्फ सचिन व कुलविन्दर सरदार के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी करवाता है कुलविन्दर सरदार व सचिन उर्फ अर्जुन दोनों ही अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Read More : सागवाड़ा हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार