Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ? , kya phir se lag sakta hai lockdown , kya lockdown phir se lag raha hai , corona ke cases phir se badh rahe hain
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर से अपनी पुरानी रूप में लौट आया है देश के कई राज्यों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा तबाही वाला राज्य महाराष्ट्र जहां प्रतिदिन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस कैसे सामने आ रहे हैं के चलते महाराष्ट्र में कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी गई हैं Phir Se Paanv Pasar Phir Se Lagega Lockdown
गुजरात के मंत्री भी कोरोना पोज़िटिव
बता दें कुछ दिन पहले गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है गुजरात सरकार ने बड़ोदरा अहमदाबाद सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है Phir Se Paanv Pasar
वंही मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से रूबरू हुए।
इस बैठक के दौरान कहा कि, बढ़ते समय के साथ कोरोना की रफ़्तार भी कम नहीं हो रही है और ऐसे में राज्य में किसी भी आयोजन में 20 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी। Phir Se Lagega Lockdown
बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र होली मेला भी स्थगित
इसके अलावा महाराष्ट्र से जुड़े जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही हर साल होली के अवसर पर अशोकनगर में आयोजित होने वाला होली मेला भी इस साल स्थगित कर दिया गया है। Phir Se Paanv Pasar
आगे सीएम कहा कि, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं। Phir Se Lagega Lockdown
वंही आगे मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पूरे राज्य में ‘मेरा घर-मेरी होली’ अभियान चलाया जाएगा। ताकि कोरोना को रोकने में योगदान किया जा सके। Phir Se Paanv Pasar
साथ ही प्रदेश के सभी बॉर्डर पर बने चेकपॉइंट पर सावधानी व सतर्कता बढ़ा दी जाए और अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Phir Se Paanv Pasar
International Day of Forest , Agar Jungle Huein Kam To Badh Jayengi Maanavjaati Ki Mushkilein
Pradhaanmantri Modi Assam Rally in Bokakhat , Congress Par Jamkar Barse PM
Bhajpa Bangaal Ghoshna Patr , BJP Ne Pesh Kiya Pakshim Bangaal Ke Liye Ghoshna Patra