Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीडीए मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी और अखिलेश चैयरमैन - केशव प्रसाद

पीडीए मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी और अखिलेश चैयरमैन – केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों–खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है। जिसमें अखिलेश यादव ‘चेयरमैन’ और उनके परिवार के लोग ‘डायरेक्टर’ हैं। केशव प्रसाद मौर्य गोंडा जिले में मनकापुर रियासत के पूर्व राजा और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके पुत्र केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तथा परिजनों से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी 2027 में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा (बहुजन समाज पार्टी) या कांग्रेस चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग पर उनका हाल वही होगा जो 2017 में हुआ था। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है। जिसमें अखिलेश यादव ‘चेयरमैन’ और उनके परिवार के लोग ‘डायरेक्टर’ हैं।

सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद

अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एकता पर जोर दिया और उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में कांग्रेस के साथ मिलकर 43 सीट पर जीत दर्ज की। इनमें 37 सीट अकेले सपा ने जीती हैं। उसके बाद से यादव ने ‘पीडीए’ एकजुटता को लेकर मुहिम शुरू की है। केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की संरक्षक पार्टी है तथा उनका कोई भविष्य नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के किसी भी नेता को बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसी वजह से अखिलेश यादव उनसे (केशव प्रसाद) डरते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को गरीब किसान परिवार का बेटा बताते हुए कहा कि वह कार्यकर्ता से उपमुख्यमंत्री तक पहुंचे हैं और इसी वजह से अखिलेश यादव उनके राजनीतिक कद से भयभीत रहते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को कहा अहंकारी

वरिष्ठ बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को अहंकारी करार देते हुए कहा कि उनकी भाषा का स्तर बेहद निम्न है और जब इतिहास लिखा जाएगा। तो उनका यह रवैया सबके सामने आएगा। चार बार के सांसद एवं कई बार विधायक तथा प्रदेश के कृषि मंत्री रहे कुंवर आनंद सिंह का बीते सात जुलाई को लखनऊ में निधन हो गया। उनके पुत्र गोंडा से बीजेपी सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी थी। केशव प्रसाद मौर्य ने आनंद सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। इसके बाद में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किया तथा प्रशासन द्वारा लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

सत्ता में थे तब पिछड़ों, दलितों याद नहीं आई

बहराइच में बीजेपी विधायक अनुपमा जायसवाल की सास के निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि “वह पीडीए के नाम पर वोट तो लेना चाहते हैं। लेकिन 2012 से 2017 तक जब सत्ता में थे। तब उन्हें पिछड़ों, दलितों एवं अगड़ों की याद नहीं आई। उस समय तो केवल तुष्टीकरण एवं गुंडागर्दी की राजनीति उनकी सत्ता का मुख्य आकर्षण रहा।

तड़पन यूं ही बरकरार रहेगी – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता के वियोग में अखिलेश यादव एवं उनके गुंडे माफिया उसी तरह तड़प रहे हैं। जिस तरह बिना पानी के मछली तड़पती है। उन्होंने दावा किया कि हम 2027 में 2017 का प्रदर्शन दोहराएंगे। उनकी तड़पन यूं ही बरकरार रहेगी। बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा एवं दिल्ली में मिली जीत की तरह इस बार बिहार के इतिहास की सबसे बड़ी जीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की होगी।

read more : वीजा खत्म हुआ तो खतरनाक गुफा में रहने लगी दो बच्चो के साथ रूसी महिला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments