Friday, November 22, 2024
Homeदेशलुटेरों पर भारी पड़े यात्री, जेवर का बॉक्स चुरा कर भगा.

लुटेरों पर भारी पड़े यात्री, जेवर का बॉक्स चुरा कर भगा.

हरिमोहन चोडॉवत–झालावाड़ : झालावाड़ जिले के भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुबह करीब 10:30 बजे महिला यात्री का सोने के जेवर से भरा बॉक्स थैले से निकाल कर भाग रही बालिका और दो महिलाओं को प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल के हवाले किया है। पीड़ित महिला के बॉक्स में करीब 3 लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात थे।

रामगंजमंडी निवासी रीना राजावत ने बताया कि वह अपनी बहन मनभर एवं भतीजी खुशी के साथ रामगंज मंडी जाने के लिए भवानीमंडी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी थी। प्लेटफार्म पर जैसे ही मेमो ट्रेन पहुंची, तो पास ही मौजूद एक बालिका ने उसके थैले में रखे सोने के जेवर का डिब्बा चुरा लिया और ट्रेन के पीछे की तरफ भागने लगी।

तभी पीड़िता रीना के चिल्लाने की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने सजगता दिखाते हुए बालिका को ज्वेलरी के डिब्बे के साथ पकड़ लिया। जेवर के डिब्बे में सोने के आभूषण, बाजूबंद गले में पहनने वाली चेन, शीश पट्टी और राखड़ी रखे थे। जिनकी करीब 3 लाख रुपए कीमत है। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सजगता के चलते बालिका और उसके साथ मौजूद वाली आरोपी महिलाएं जेवर का बॉक्स चुराकर ले जाने में सफल नहीं हो पाई।

Read More : 13 साल के अखंड को STF ने छुड़ाया, 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

आरोपीयों को यात्रियों ने पकड़ा

उधर घटना से नाराज नागरिको ने भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस चौकी शुरू करने की भी मांग की है। नागरिकों का कहना है कि भवानी मंडी रेलवे स्टेशन राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सिर्फ रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन पुलिस चौकी पर एक भी महिला पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहती। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर चोरी लूट जैसी घटनाओं को रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन पर ना तो राजस्थान जीआरपी पुलिस चौकी है और ना ही मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस चौकी। ट्रेन से कटकर मौत होने की घटनाओं के दौरान भी मृतकों के परिजन घंटों रेलवे स्टेशन पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की जीआरपी चौकीयो के बीच भटकते नजर आते हैं।

बाद में रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने दोनों महिलाओं व बालिका के साथ मारपीट भी की। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को शांत किया और तीनों को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई। भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी प्रभारी संतोष धाकड़ ने बताया कि चोरी के आरोप में महिलाओं को राउंडअप करके शामगढ़ थाने भेजा गया है, जहां पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि पीड़ित महिला यात्री द्वारा प्रकरण में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments