Monday, February 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में एचएमपीवी वायरस से संक्रमित महिला की मौत के बाद हड़कंप

लखनऊ में एचएमपीवी वायरस से संक्रमित महिला की मौत के बाद हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एचएमपीवी (HMPV) से संक्रमित पहली महिला की मौत हुई है। संक्रमित होने के बाद लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था। महिला की एचएमपीवी वायरस की पहली जांच रिपोर्ट चरक डायग्नोस्टिक में कराई गई थी। जिसमें एचएमपीवी (HMPV) पॉजिटिव पाई गई थी। लेकिन हैरान और परेशान करने वाली बात यह है कि महिला का फिर एक बार जब एचएमपीवी (HMPV) टेस्ट हुआ।

तो रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उसके बाद भी अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। सबसे पहले बलरामपुर अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था। बलरामपुर पुर अस्पताल में जांच के लिए सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे गए थे। जहां जांच रिपोर्ट में पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार नमूने भेजकर जांच कराई गई। तो एचएमपीवी वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आई। जिसके बाद भी इलाज के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई।

महिला की मौत पर अस्पताल के डॉक्टर क्या बोले ?

इस मामले को लेकर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया – ‘उषा शर्मा नाम की महिला दिनांक 8 तारीख को बलरामपुर अस्पताल में आई। इसके पहले यह 5 जनवरी को अपॉलो अस्पताल में एडमिट हुई थी। जहां सांस की शिकायत के साथ वहां पर एक-दो दिन भर्ती रही। लेकिन वहां से यह बिना बताए चरक चले गए 7 तारीख को चरक में रहे, फिर चरक वालों ने केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया। केजीएमयू ने बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर किया। बलरामपुर अस्पताल में जब महिला आई (8 जनवरी) तो इनको भर्ती किया गया।

पहले से ही कई गंभीर बीमारियां

जो रेफर वाला पेपर था उसमें जो बीमारी लिखी हुई थी। वो वायरल निमोनाइटिस किडनी डिजीज, हाइपरटेंशन, ओल्ड टीवी और भी कई बीमारियां इसमें लिखी हुई थी और नीचे लिखा हुआ था, एचएमपीवी पॉजिटिव। लेकिन उसके सपोर्ट में कोई जांच नहीं थी। इसलिए शक हुआ तो हम लोगों ने एक सैंपल लिया और उसको केजीएमयू भेजा और 9 तारीख को सैंपल नेगेटिव आया। इसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव के रूप में हम लोगों ने इलाज किया है। लेकिन 13 तारीख को इनको अचानक झटके आए और उल्टी हुई और बेहोश हो गईं। महिला को तुरंत आईसीयू शिफ्ट किया गया और विशेषज्ञों ने इनका इलाज किया। लेकिन इलाज के बावजूद उनकी 13 तारीख को मृत्यु हो गई। एचएमपीवी से इसका कोई लेना देना नहीं है, इनको पहले से ही कई गंभीर बीमारियां थी।

एचएमपीवी के लक्षण क्या ?

एचएमपीवी वायरस के जो लक्षण होते हैं वह सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सांस फूलना यह लक्षण होते हैं। नॉर्मल वायरल में भी इसी तरह होता है। बच्चों और बुजुर्गों में सभी में यह लक्षण पाए जाते हैं, कोई गंभीर बीमारी नहीं है। सिंपल वायरल डिजीज है अगर पेशेंट अपनी ह्यूमैनिटी सही किए हुए तो 7 दिन में सही हो जाता है।

read more :   आंध्र प्रदेश में अनोखा नियम! दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments