Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशPakistani PM Khan Denge Istifa ? Vipakshon Ki Maang , Kya Hai...

Pakistani PM Khan Denge Istifa ? Vipakshon Ki Maang , Kya Hai Poora Maamala

Pakistani PM Khan Denge Istifa ? Vipakshon Ki Maang , pakistani prime minister imran khan resign samachar in hindi, imran khan resign news khabar in hindi, pakistani pm imran khan samachar in hindi

आपको बता से की चार मार्च को सीनेट में कड़े मुकाबले में वित्त मंत्री के चुनाव हार जाने के बाद इस्तीफे के बढ़ते हुए दबाव के बीच पाकिस्तान पीएम इमरान खान अब विश्वास मत का सामना करेंगे। Pakistani PM Khan Denge

पीएम खान ने देश के नाम संबोधन में इसका एलान भी किया। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रत्याशी तथा पूर्व पीएम यूसुफ रज़ा गिलानी ने बुधवार के दिन इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार शेख को हरा कर के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ा झटका दिया था। Pakistani PM Khan Denge

वहीं ये भी बता दें कि की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएम खान की पार्टी के कुल 157 सदस्य हैं। निचले सदन में विपक्षी पीएमएल-एन (PMLN) और पीपीपी के 84 और 54 सदस्य हैं और राष्ट्रपति अल्वी शनिवार को सत्र बुलाएंगे।

पाकिस्तान की तुलना भारत से की

तो वंही प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर खूब हमला किया और खान ने पकिस्तान की की तुलना हिन्दुस्तान से की। पीएम बोले , आज से तकरीबन 50-55 साल पहले पूरी दुनिया में पाकिस्तान की तो मिसाल दी जाती थी क्योंकि पकिस्तान का बहुत रुतबा था। 

तब अमेरिका जाने पर हमारे देश के राष्ट्रपति से मिलने अमेरिका के राष्ट्रपति आया करते थे लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने देश को नीचे आते हुए देखा है। और आपको बता दूँ की देश के नीचे आने का सबसे बड़ा कारण साल 1985 के बाद देश में शुरू हुआ भ्रष्टाचार रहा है। Pakistani PM Khan Denge

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करते हुए तथा राष्ट्र को संबोधित एक लाइव प्रसारण में पाकिस्तान के पीएम खान बोले पहले जब मैं क्रिकेट खेलने के बाद भारत देश से पाकिस्तान आता था तब मुझे लगता था की जैसे मै किसी गरीब देश से अमीर देश में आ गया हूं लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है।

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ

वंही राजनीतिक विश्लेषकों के हिसाब से विपक्ष के लोग उन पर इस्तीफे का दबाव बना रहे है, तो ऐसे में पीएम खान ने इस संबोधन में लोगों की सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है। Pakistani PM Khan Denge

पीएम इमरान बोले, साल 1985 के बाद हमने देखा कि लोग फैक्ट्रियां लगाने के लिए और व्यापार के लिए राजनीति में आना शुरू हो गए हैं और लोग प्रधानमन्त्री बन रहे थे और उनके मंत्री भी खूब पैसा बना रहे थे, और तभी से उसी समय से हमारा मुल्क नीचे जाना शुरू हो गया।

सीनेट चुनाव में हुआ भ्रष्टाचार
Pakistani PM Khan Denge

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सीनेट चुनाव का उल्लेख करते हुए इसमें भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने सीनेटर बनने के लिए किसी अन्य को रिश्वत देने के आरोप भी लगाए हैं।आपको बता दें की पीएम इमरान खान ने सांसदों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए अपने मुल्क में लोकतंत्र का मजाक बनाने की बात भी कही।

पीएम इमरान खान ने साल 2018 के उस दौर को भी याद किया, जब उनकी खुद की पार्टी के 20 सांसदों ने पैसे लेकर अपना वोट कथित तौर पर बेच दिया था। और साथ ही आपको बता दें की प्रधानमंत्री खान ने निर्वाचन आयोग पर चुनाव में भ्रष्टाचार रोक पाने में नाकाम रहने का आरोप भी लगाया। Pakistani PM Khan Denge

पीएम खान की हुई आलोचना

आपको बताद दें की गिलानी की जीत के बाद कई विपक्ष पार्टी के नेताओं ने खान की बहुत भारी आलोचना की और उन्होंने मांग की के उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।परिणाम के घोषित होने के कुछ घंटे पश्चात विदेश मंत्री कुरैशी बोले प्रधानमंत्री खान ने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है। Pakistani PM Khan Denge

यह भी पढ़ें
Pakistani PM Khan Denge

Nirdosh Phir Bhi Kaati 20 Saal Ki Saza, Jaaniye Kaise Mila Nyay

Sadak Par Chalne Wale Rafel Ka Avishkar, Phir Gauranvit Hua Bharat, Padhein Poori Khabar

36 Laakh Se Adhik Berozgaron Ka Rozgar Poratl Par Registration Bhayankar Berozgari Ka Praman – Ajay Kumar lallu

Pehle Se Kam Loktantrik Hua Bharat, America Ke Thiktank Ne Bharat Ki Ranking Ghata Kar ‘Aanshik Shreni’ Kar Di

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments