झालावाड़- हरिमोहन चोडॉवत :बस की टक्कर से वृद्ध की मौत ,राशन लेकर आते समय हुई दुर्घटनाअसनावर थाना क्षेत्र के तीनधार चोराहे के समीप नेशनल हाइवे 52 पर 55 वर्षीय हरीपुरा निवासी बुजुर्ग की उचित मूल्य की दुकान से मासिक राशन लाते समय रोडवेज बस की टक्कर से मृत्यु हो गयीथानाधिकारी हरवंत सिंह रंधावा ने बताया कि हरीपुरा गांव निवासी श्रीराम पुत्र रतनलाल जाती मीणा तीनधार से उचित मूल्य की दुकान से मासिक राशन ले कर गांव लौट रहा था।
इस दौरान नेशनल हाइवे 52 पर झालवाड़ की ओर से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए झालवाड़ अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को कोटा रेफर किया गया । इस दौरान रास्ते मे बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए वापस झालवाड़ लाया जा रहा है। मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।
मजदूरों को लेकर मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 4 लोगों की मौत, 29 घायल
बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे (Accident) में चार मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि 29 लोग घायल हुए हैं जिसमें से आठ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को कुशीनगर के अस्पताल और गोरखपुर मेडिकल कालेज (Gorakhpur Medical College) में भर्ती करवाया गया है. बस में कुल 83 लोग सवार थे जिसमें सत्तर लोग अकेले मधेपुरा (Madhepura) जिले के बराही के मुसहरी के रहने वाले थे. मृतकों के नाम ह्रदय सदा (50 वर्ष), सुशील सदा (35 वर्ष), पूरण सदा (22 वर्ष) और संदीप सदा (35 वर्ष) है.
मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आस-पास के इलाके से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार हुए थे. बस यहां से लगभग शाम चार-पांच करीब खुली थी. इनमें से एक बस की कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले नेशनल हाइवे 27 पर सामने से आती बालू लदे ट्रक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए.
Read More : दर्द से तड़प रहे मासूम को लेकर दर-दर भटकती रही मां, न डॉक्टर और न ही मिला स्ट्रेचर