Friday, November 22, 2024
Homeदेशतेजस्वी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश,क्या BJP को झटका देने की...

तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश,क्या BJP को झटका देने की तैयारी में है नीतीश

  डिजिटल डेस्क :  बोचाहन उपचुनाव में राजद की जीत के कुछ दिनों बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए इफ्तार के निमंत्रण को न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसमें भी शामिल हुए। इसके बाद से बिहार की सियासत में फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि सीएम ने इसके जरिए बीजेपी को संदेश देने की कोशिश की है. वहीं तेजप्रताप ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. ऐसा लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र में कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है।

इस बीच जब लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप से सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में खेल होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा उथल-पुथल होती रहती है. खुद को बिहार की राजनीति का कृष्ण बताते हुए तेज प्रताप ने कहा है कि मैं तेजस्वी को पहले ही अर्जुन घोषित कर चुका हूं. हम बिहार में सरकार बनाएंगे। तेज प्रताप ने बताया कि पहले हमने नो एंट्री बोर्ड लगाया था लेकिन रामनवमी पर मैंने अपने ट्वीट में एंट्री नीतीश अंकल लिख दी और आज वह यहां आ गए. तेज प्रताप ने दावा किया है कि आज नीतीश कुमार से राजनीतिक बातचीत हुई है.

Read More : महाराष्ट्र में ‘हनुमान चालीसा’ पर जमकर बवाल,राणा दंपति ‘सबक’ सिखाने तैयार शिवसेना

पांच साल बाद तेजस्वी के घर पहुंचे सीएम नीतीश

पांच साल बाद तेजस्वी के घर इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार. वे इससे पहले 2017 में उनके घर आए थे। उसी वर्ष, नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और भाजपा के साथ गठबंधन किया। तभी से लालू और नीतीश के रिश्तों में खटास आ गई थी. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन जारी रहा। वर्तमान में बिहार में एनडीए का शासन है। हालांकि बीजेपी के नेता समय-समय पर अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री होने का ताना-बाना बुनते रहते हैं. जिस पर कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं।

तेजस्वी का जोरदार स्वागत

सीएम नीतीश पैदल राबड़ी स्थित आवास पहुंचे। यहां तेजस्वी का पूरे लालू परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. तेजस्वी ने खुद गेट पर जाकर सीएम की अगवानी की। इसके बाद से रामनवमी पर तेज प्रताप का ट्वीट फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने नीतीश अंकल की एंट्री लिखी थी. कुछ लोग इसे राज्य का बदलता समीकरण बता रहे हैं तो कुछ इसे बोचाहन में बीजेपी की करारी हार का साइड इफेक्ट बता रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments