New Zealand Ki Website Ne Virat Kohli Ka Kiya Apmaan , new zealand media insulted indian cricket captain virat kohli , virat kohli ka new zealand media ne udaya mazaak , new zealand ki site ne virat kohli ka mazak udaya
हाल ही England के Southampton स्टेडियम में आयोजित हुए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship ) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया था।इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपने स्वभाव के अनुसार खेलभावना और शालीनता के साथ मैच को खेला ,
मगर खिताब को अपने नाम करने के पश्चयात न्यूजीलैंड की मीडिया कुछ अत्यधिक ही उत्साह में दिखाई दी।इतना ही नहीं , वहां की एक वेबसाइट ने एक तस्वीर साँझा कर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अपमान भी किया है।
दरअसल बात कुछ यु है की, न्यूजीलैंड की वेबसाइट The AccNZ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साँझा किया है। फोटो में सफेद ड्रेस पहने एक महिला और एक शख्स नज़र आ रहा है। शख्स के गले में पट्टा बंधा हुआ है। जिसकी रस्सी को महिला ने पकड़ा हुआ है। वेबसाइट ने शख्स को कप्तान कोहली और महिला को न्यूजीलैंड का तेज बॉलर काइल जेमिसन बताया है।
गौरतलब है की, The AccNZ न्यूजीलैंड की 1 वैरिफाइड वेबसाइट है, जो क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़ी खबरों की कवरेज करती है। इंस्टाग्राम पर इस वेबसाइट के 45,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच थे “जेमिसन”
WTC (World Test Championship ) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने मैच को 8 विकेट से जीता था। मैच में सिर्फ 61 रन देकर 7 विकेट चिटकने वाले खिलाडी “काइल जेमिसन” को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। काइल ने पहली इनिंग में 5 और सेकेंड इनिंग में 2 विकेट चिटके थे। साथ ही 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए काइल ने पहली इनिंग में 21 रन भी जोड़े थे।
जेमिसन ने ही दोनों पारियों में किया था कोहली को आउट
काइल जेमिसन ने फाइनल की दोनों इन्निंग्स में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट को अपना शिकार बनाया था।विराट ने पहली इनिंग में 44 और दूसरी इनिंग में केवल 13 रन जोड़े थे। पहली इनिंग में काइल जेमिसन ने विराट को LBW किया था। जबकि दूसरी इनिंग में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों उन्हें कैच आउट करा दिया था।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Krishi Mantri Ko Bana Rakha Hai Pinjre Ka Tota – Rakesh Tikait , Warna Ho Sakta Hai Faisla
Desh Me Lagatar Doosre Din Lagaye Gaye 60 Lakh Teeke , 4 Din Me Lage 2.70 Karod Teeke
Swadeshi Aircraft Shamil Hone Se Samudra Me Badhegi Bharat Ki Taqat , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India