Monday, December 23, 2024
HomeदेशNahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori...

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah, 2000 Ke note kyun nahi chhap rahe hain news samachar hindi , two thousand rupees note , 2000 ke note nahi chhap rahe hain news samachar hindi, do hazaar rupaye ke note na chhapne ki wajah

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah
Nahi Chhap Rahein 2000

आजकल लोगों को बैंकों और एटीएम से 2000 के नोट काफी कम ही मिल रहे हैं, और यह प्रचलन में भी पहले की तुलना में काफी कम नजर आ रहे हैं। Nahi Chhap Rahein 2000

अब सरकार ने खुद इसका कारण बताते हुए कहा है, कि काफी लंबे समय से सरकार ने 2000 के नोटों की छपाई बंद कर रखी है। Nahi Chhap Rahein 2000

दरअसल काफी लंबे समय से 2000 के नोट बहुत ही कम नजर आ रहे हैं जिसके चलते कई बार तो लोगों के मन में यह सवाल भी उठता नजर आया कि क्या ₹2000 के नोट बंद होने वाले हैं? लेकिन ऐसा नहीं है इसकी वजह सरकार ने खुद लोकसभा में बताई, उन्होंने कहा कि बीते 2 साल में ₹2000 की नोटों की छपाई ही नहीं हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि 2000 के नोट बंद होने वाले हैं ये चलन में रहेंगे।

छपाई ना होने की क्या है वजह?

2000 के नोट पिछले 2 साल से क्यों नहीं छप रहे हैं इसकी वजह संसद में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताई, उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 के नोटों के लिए कोई भी डिमांड ना आने की वजह से इन नोटों की छपाई पर रोक लगाई गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि नोटों की छपाई उसी हिसाब से की जाती है जिस हिसाब से नोटों की डिमांड होती है और इसका फैसला रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया जाता है।
जिसके चलते ही जब बीते 2 सालों में ₹2000 की नोट को लेकर कोई भी आर्डर नहीं आया तो नोटों की छपाई को रोक दिया गया है।

2000 के नोटों की छपाई के साथ इस्तेमाल भी घटा
Nahi Chhap Rahein 2000

2000 रुपए के नोटों की छपाई की जानकारी देते हुए आरबीआई ने बताया कि साल 2016-17 में कुल 354.2991 करोड़ नोट छापे गए थे तो वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 11.1 507 करोड़ नोट छापे गए जो आखिर में 2018-19 में घटकर मात्र 4.6690 करोड़ ही रह गए।
तो वही अप्रैल 2019 के बाद से ₹2000 का एक भी बैंक नोट नहीं छापा गया है।

₹2000 के नोटों की छपाई में तो कमी आई ही है इसके साथ ही इसके इस्तेमाल में भी कमी देखी जा रही है जिसके तहत अनुराग ठाकुर ने बताया कि जमाखोरी काला धन रोकने के लिए 2000 के नोटों की छपाई पर रोक लगाई गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2018 को तकरीबन 336.2 करोड ₹2000 के नोट प्रचलन में थे, जो कि 26 फरवरी 2021 को घटकर केवल 249.9 करोड ही रह गए।

जिस कारण ही बैंकों द्वारा ₹2000 की नोटों की कोई भी मांग ना आने के कारण ही इसकी छपाई भी रोक दी गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

यह भी पढ़ें

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments