Sunday, August 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में ऑटो चला रहे म्यांमार के युवक को पकड़ा, पुलिस ने...

कानपुर में ऑटो चला रहे म्यांमार के युवक को पकड़ा, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर नगर:  कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑटो चला रहे म्यांमार के युवक को बड़े चौराहे से पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके पास से कोई वैद्य पहचान पत्र नहीं मिला है। वह शुक्लागंज में रह रहा है। यहां उसके साथ उसके परिजन व रिश्तेदार भी रहते हैं। पुलिस ने वहां जाकर पूछताछ की है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ा चौराहे से एक संदिग्ध ऑटो चालक को दबोचा। उसकी पहचान म्यांमार के साइडुय मंगडो शहर (आईकब) निवासी मो. साहिल के रूप में हुई। वह परिवार के साथ पिछले कई साल से उन्नाव के शुक्लागंज मनोहर नगर, पानी टंकी के पास झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहा है। पुलिस ने पत्नी, बहन, बहनोई, बीमार पिता, बच्चों समेत 10 लोगों से पूछताछ की। युवक के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2013-14 में अपने परिवार के साथ नाव द्वारा म्यांमार से बांग्लादेश स्थित Cox’s बाजार शरणार्थी कैंप पहुंचा, जहां वह अपने परिवार के साथ लगभग तीन वर्ष रहा। तत्पश्चात ₹1200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से दलालों को भुगतान कर असम होते हुए भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया और ट्रेन से कानपुर आया। वर्ष 2017-18 से वह शुक्लागंज उन्नाव में रह रहा है और उसके पास भारत का डीएल व आधार कार्ड भी उपलब्ध है।

उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली पर अपराध संख्या 117/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

read more :   सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा…. ईडी तोड़ रही है सारी सीमाएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments