Saturday, April 5, 2025
Homeअमेठीनगर पालिका की बैठक का आयोजन, 4 सभासदों ने बोर्ड की बैठक...

नगर पालिका की बैठक का आयोजन, 4 सभासदों ने बोर्ड की बैठक का किया विरोध

अमेठी : राजेस सोनी: जनपद अमेठी में  नगर पालिका की बैठक का आयोजन किया गया। नगरपालिका की 9 वी बैठक में 25 करोड़ 50 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई । बैठक के दौरान 4 सभासदों ने बोर्ड की बैठक का विरोध किया।बैठक का विरोध करने वाले सभासद का कहना है की बजट की मीटिंग आहूत की गई परंतु आपके द्वारा वर्ष 2020-21 का बजट कार्यों का आज तक कोई कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई

और ना ही 2020-22 का बजट कॉपी उपलब्ध कराई गई और आप के द्वारा 2 वर्ष का आय एवं व्यय का विवरण नहीं दिया गया ना ही खरीदारी के संबंध में आप के द्वारा कोई एजेंडा नहीं जारी किया गया फिर भी करोड़ों रुपए का खरीदारी की गई इन मुद्दों को लेकर बैठक करते हुए चार सभासद बैठक में हुए शामिल.इन्हीं मुद्दों को लेकर नगर पालिका परिषद के चार सभासद बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया और असाटी अधिकारी को लिखित रूप से आय एवं व्यय का छाया प्रति उपलब्ध कराने के संबंध में लेटर दीया है।

परिषद की बजट बैठक में हुआ हंगामा

 

पालिका परिषद अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को परिषद की बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इस बीच बजट पास कराने को लेकर कुछ सभासदों के बीच पहले बहस शुरू हुई। देखते ही देखते सभासद दो पक्ष में बंट गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो कुछ ही पलों में मारमीट में तब्दील हो गई। हालात तब गंभीर हो गए जब सभासद एक दूसरे पर कुर्सियां फेकने लगे। इस बीच भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि प्रोसिडिंग बुक छीनकर सदन से बाहर चले गए। अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया।

दो सभासद घायल

 

रामनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों के बीच शनिवार को हुी मारपीट के दौरान सभासदों एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं। इस दौरान कुर्सियां चलने से भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि व कांग्रेस से भाजपा में आए सभासद हरिशंकर सिंह को चोट लगी है।

Read More : एसीबी के हत्थे चढ़ी रिश्वतखोर महिला सरपंच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments