फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बढ़ा बवाल , दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा झगड़ा
फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा झगड़ा

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बवाल बढ़ता जा रहा है. फिल्म काली तो मुश्किलों में उलझती हुई दिखाई दे रही है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया था. विवादित पोस्टर पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है और अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

मां कालीके हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा

इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म मेकर ने बताया कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल (Rhythms of Canada) में लॉन्च किया गया है. वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. लेकिन पोस्टर सामने आने के बाद तो लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है. फिल्म के पोस्टर में ‘मां काली’ के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा देखकर लोग भड़क गए हैं. यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है.

जानिए क्या कह रहे हैं यूजर्स?

एक सोशल मीडिया यूजर ने अमित शाह से लेकर पीएम तक को पोस्टर को टैग करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की है.

वही दूसरे यूजर ने कहा- समस्त देशवासियों से अपील करता हूं की इसको सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि आगे से कोई हमारे धर्म का मजाक उड़ानें से पहले 2000 बार सोचे। अब तो हमें सुप्रीम कोर्ट से भी उम्मीद नहीं है। अब हिंदुओ की भावनाओ से बहुत खिलवाड हो रहा है

Twitter User
Twitter user

पोस्टर झगड़ो पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने मां काली फिल्म के विवादित पोस्टर पर एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153A और 295A के तहत FIR दर्ज की है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को काली मां वाले पोस्टर विवाद पर दो शिकायतें मिली थीं. एक शिकायत नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से और दूसरी IFSO से, जो साइबर क्राइम का काम देखती है.  IFSO यूनिट ने काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153A यानी धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295A यानी कोई किसी वर्ग,धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. वहीं, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट वाली शिकायत पर नई दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है.

Read More:2 शराबी युवकों ने बंदर पर बरसाए ईंट-पत्थर, मरते दम तक नहीं छोड़ा