विदाई की तैयारी कर रहे मानसून ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों को जमकर भिगाया। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तो सड़कें लबालब भर गई। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा है। राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग की तरफ से ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था | लेकिन दोपहर तक इसे ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया। इस कड़ी में सुबह थोड़ी देर धूप निकलने के बाद आसमान में काले बादल छा गए और देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया | जिसके बाद तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। खबर है कि वीकेंड में भी दिल्ली वासियों के बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावनाएं हैं। हैरानी की बात यह है कि मानसून जाने वाला है और एनसीआर से बरसाती बादल जाने का नाम नहीं ले रहे। सवाल है कि आखिर इस समय इतनी बारिश क्यों हो रही है और ऐसा कब तक चलने वाला है। मौसम विभाग ने इस असमय बरसात का कारण बताया है और साथ ही चेतावनी के तौर पर यह भी जानकारी दी है |
बादल मेहरबान …….
अभी कम से कम आज तो बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। बारिश की कमी का सामना कर रहे यूपी में 26 सितंबर तक बादल मेहरबान रहेंगे। वहीं, राजस्थान में 24 सितंबर यानी रविवार तक अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर पश्चिम भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी और कहा था इसके बाद बारिश में कमी आ सकती है। साथ ही जानकारी दी थी कि देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान कोई खास बारिश के आसार नहीं हैं।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के ये हैं दो करण
राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह दो अलग अलग वेदर सिस्टम हैं। पहला तो यह कि एक लो प्रेशर एरिया का बनना। इसमें चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिम एमपी, दक्षिण पश्चिम यूपी के निचले स्तर पर बना हुआ है। यह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र धीरे धीरे पूर्व से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच रहा है।
दूसरी वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम बन रहा है।। यह सिस्टम कम दबाव के क्षेत्र को बढ़ने से रोक रहा हैै। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी व हरियाणा के आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने वैसे भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
दो दिनों तक पूर्वी दिशा से हवाओं का दौर
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, आगामी दो दिनों तक पूर्वी दिशा से हवाओं का दौर जारी रहेगा। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। दो दिन बाद हवा की दिशा पूर्वी व उत्तरपूर्वी हो जाएगी। अगले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 12 हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रह सकता है। वेंटिलेशन इंडेक्स छह हजार से कम व हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा से कम होने पर प्रदूषक नहीं फैलते हैं | जिस वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। हालांकि, अभी बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की स्थिति सामान्य है।
बारिश की वजह से दिनभर परेशान रहे लोग
बारिश का दौर दिनभर जारी रहने की वजह से ऑफिस व अन्य कार्यों से बाहर निकले लोग परेशान रहे। दिल्ली के कुछ इलाकों में बीच-बीच में तेज बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती रही। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का दौर रिमझिम फुहारों के साथ शाम तक जारी रहा। ऐसे में अपने गंतव्य तक पहुंचने के दौरान लोग भीगते नजर आए।
नोएडा में स्कूल बंद
बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया। गुरुग्राम में सभी निजी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार को छुट्टी घोषित करने के लिए कहा गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने सभी कार्यालयों को शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं। दरअसल, डीडीएमए की एडवाइजरी में कहा गया है कि यातायात की मुश्किल से बचने के लिए सभी कॉर्पोरेट ऑफिस को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम देने की सलाह दी गई है।
read more : ईरान में हिजाब विवाद बढ़ा,अमेरिकी महिला पत्रकार को इंटरव्यू देने से इनकार