Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएगी...

मेरठ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएगी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने को लेकर यूपी पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश में जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने इस घटना को लेकर बताया कि पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी प्रयास कर रही है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाया जाए। ताकि आरोपियों को जल्ज से जल्द उनके अपराधों की सजा मिल सके।

जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी पुलिस

पुलिस उप महानिरीक्षक (मेरठ परिक्षेत्र) कलानिधि नैथानी ने मेरठ पुलिस को निर्देश दिया है कि इस तरह के प्रकरण और इस तरह की अपराध की प्रणाली अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है। इसलिए गुणात्मक विवेचना के जरिए, जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाए। दोषी पत्नी एवं उसके पुरुष मित्र को कठोर सजा दिलाई जाए। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर ही विवेचना को दारोगा से स्थानांतरण करने के बाद इंस्पेक्टर को दे दिया गया है। यह आदेश भी जारी गया है कि इसकी निगरानी एएसपी करेंगे।

चाकू और सीमेंट बेचने वालों के बयान दर्ज

पुलिस के अनुसार चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। मुस्कान और साहिल शुक्ला ने तीन मार्च की रात सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव को चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया। फिर दोनों चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे थे। मुस्कान और साहिल के शिमला, मनाली और कसोल के मौज-मस्ती के कुछ कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियों में दोनो रेव पार्टी में डीजे पर होली में सरोबार होकर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी।

मुस्कान की वीडियो, चैटिंग आई सामने

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि शिमला में मुस्कान ने कैब चालक से साहिल के लिए केक मंगाया तथा केक काटकर दोनों ने भी डांस किया। मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई ‘चैटिंग और आडियो’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक ऐसे ही एक वीडियो में मुस्कान ने कैब चालक को व्हाट्सअप पर ‘आडियो मैसेज’ भेज कर कहा था कि तुम कहीं से भी केक ले आओ। इसके साथ ही मुस्कान ने चालक से यह भी कहा कि वह उसे फोन न करे, केवल संदेश भेजकर बता दे कि केक मिला या नहीं।

जानिये क्या है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। यहां मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी। इसके बाद पति के शव को मुस्कान ने एक ड्रम में बंद कर दिया और सीमेंट से उसे भरकर सील कर दिया। इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सौरभ के दिल पर उसकी पत्नी ने तीन वार किए। इसके बाद बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घोंप दिया। दिल को चीरने के बाद मुस्कान ने सौरभ की गर्दन को अलग करते हुए। उसके दोनों हथेलियों को काटा और ड्रम में शरीर घुसाने के लिए उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए।

read more :   अब इन मोबाइल नंबरों पर 1 अप्रैल से काम नहीं करेगा यूपीआई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments