भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब किसान नेता भी जुड़ गए हैं। इस मामले पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत बुलाई गई है। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं। उनके अलावा सुखविंदर सिंह औलख और अमरजीत मोहडी सहित कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता सूबे सिंह समैण करेंगे। इसमें श्योरण खाप, धनखड़ खाप, संगरोहा खाप, समैण खाप और सर्व खाप के शामिल होने की संभावना है। आज होने वाली बैठक में सर्वसम्मति के साथ फैसला लिया जाएगा।
#WATCH | Scuffle breaks out between the members of Khap panchayat during their meeting in support of wrestlers' protest in Kurukshetra, Haryana pic.twitter.com/Nj15aQgxZ9
— ANI (@ANI) June 2, 2023
राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे खाप प्रतिनिधि
इससे पहले बीते दिन राकेश टिकैत ने एलान किया था कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा था कि खाप और प्रदर्शनकारी पहलवानों की हार नहीं होगी। साथ ही किसान नेता ने कुरुक्षेत्र में फैसले लिए जाने की बात भी कही थी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के विरोध के समर्थन में बैठक के दौरान खाप पंचायत के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि आपस में क्यों विवाद हुआ। सदस्यों के बीच जब ज्यादा कहासुनी हुई तो किसान संयुक्त मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को खड़े होकर लोगों को शांत कराना पड़ा।
सरकार की नजर खाप पंचायतों के फैसले पर – राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने इस दौरान ये भी कहा, “सरकार खाप पंचायतों के फैसले पर नजर लगाए हुए है। उत्तर प्रदेश में कहा गया था कि कुरुक्षेत्र में पंचायतों की ओर से फैसला लिया जाएगा। ऐसे में आज हर हाल में यहां से फैसला लेकर ही उठा जाएगा। ऐसी खबर है कि इस फैसले को लागू करने से पहले महिला खिलाड़ियों से पूछा जाएगा, इसके बाद महिला खिलाड़ी आगे चलेंगी और खाप पंचायत उनके साथ खड़ी रहेगी। राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि गांव-गांव में आंदोलन किया जाएगा। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए गांव – गांव में धरना देना होगा।
read more : यौन शोषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण की अयोध्या में होने वाली महारैली रद्द
[…] […]