रामपुर : सुरेश कुमार : राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षों से चले आ रहे वादों को आपसी सुलह समझौता एवं जुर्माने के आधार पर निपटाया जाता है कुछ इसी तरह जनपद रामपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में तहसीलों एवं जिला स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें लगभग लक्ष्य से दोगुने वादों का निपटारा किया गया है।
जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रभारी जिला जज नीलू मोघा एवं सचिव रमेश कुशवाहा की अगुवाई में लोक अदालत का आयोजन किया गया यही नहीं राजस्व विभाग ने भी जनपद की सभी तहसीलों में लोक अदालत लगाई इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्याय विभाग ने जमकर प्रचार प्रसार किया और अपराधिक समनीय वाद, राजस्व वाद, पारिवारिक संबंधित वाद, बैंक ऋण से संबंधित वाद, मोटर वाहन क्लेम आदि लगभग 10 हजार वादों को निपटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन न्याय विभाग के जबरदस्त प्रयासों के चलते लोक अदालत खत्म होते-होते यह संख्या लगभग लक्ष्य से दोगुनी हो चुकी थी।
Read More : आम सुविधाओं से वंचित दौसा आश्रय स्थल, मौन नजर आया प्रशासन
न्यायिक अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुशवाहा के मुताबिक जनपद एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका समय प्रातः 10 बजे से साईं 5 बजे तक रहा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जो लंबे समय से वाद न्यायालय में चल रहे हैं और जिनको आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जा सकता है तो ऐसे ही लगभग 20 हजार वादों का निपटारा दोनों पक्षकारों का उनकी शर्तों के आधार पर कराया गया है लोक अदालत की खास बात यह होती है कि इनको आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटा दिया जाता है और फिर किसी तरह के विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहती है।
Read More : आम सुविधाओं से वंचित दौसा आश्रय स्थल, मौन नजर आया प्रशासन