आम सुविधाओं से वंचित दौसा आश्रय स्थल, मौन नजर आया प्रशासन

दौसा

दौसा  :सुमनलता जयसवाल  : दौसा जिला मुख्यालय होते हुए नही मिल रही कोई सुविधाओं पुलिस भर्ती में दूर से आए छात्र छात्राओं को करना पड़ा भीषण गर्मी व पानी का सामना दौसा का प्रशासन की. और से बाहर से आने वाले लोगो को नहीं मिल रही कोई सुविधाएं राजस्थान पुलिश की परीक्षा देने के लिये बाहर से छात्र-छात्रएं आये उनके रुकने के लिये दौसा नगरपरिषद के आश्रय स्थल में ना तो पंखे चालू है.

ना कूलर चालू है व पानी की टुटी तक बंद है लोगो की बाजार से पानी की बोतले खरीद कर पीना पड़ रहा पानी जिससे कारण दूर से आए अभ्यार्थियों को परेशानीओ सामना करना पड़ रहा है कूलर रखे है लेकिन कबाड़े में पड़े है . जिससे इस भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र-छात्राओ की गर्मी में हालात खराब है. मजबूरी में उनको छत पर पड़ रहा सोना कब तक प्रशासन की ओर से नगर परिषद आश्रय स्थल में नहीं है कोई सुविधाएं आखिर नगरपरिषद कब तक नरक परिषद बना रहेगा.

तत्वाधान में लोक अदालत का हुआ आयोजन

अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुशवाहा के मुताबिक जनपद एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका समय प्रातः 10 बजे से साईं 5 बजे तक रहा|

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जो लंबे समय से वाद न्यायालय में चल रहे हैं और जिनको आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जा सकता है तो ऐसे ही लगभग 20 हजार वादों का निपटारा दोनों पक्षकारों का उनकी शर्तों के आधार पर कराया गया है लोक अदालत की खास बात यह होती है कि इनको आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटा दिया जाता है और फिर किसी तरह के विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहती है।

Read More :  मिथुन समेत इन 4 राशि वालों के लिए खास होने वाला है रविवार का दिन, जानें अपनी राशि का हाल!