Kushti Me Bharat Ka Chautha Medal Hua Pakka , tokyo olympic me bharat ka 4th medal , india in tokyo olympic, tokyon olymic updates hindi
पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का चौथा मैडल पक्का किया बता दें कि रवि ने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सुनायेव को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पटखनी दी इसके बाद अब गुरुवार को फाइनल होगा जहां गोल्ड या सिल्वर के लिए रवि दांव लगाएंगे बता दें कि एक समय रवि सेमीफाइनल में 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे Kushti Me Bharat Ka Chautha Medal
सब को लगा कि वह हार जाएंगे लेकिन देखते ही देखते रवि ने 1 मिनट बाकी रहते कजाक पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया जिसके बाद उन्हें विक्ट्री ब्वॉय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया वही 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में दीपक पुनिया हार गए उन्हें एकतरफा अंदाज में अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर ने 10-0 से हराया हालांकि अभी ब्रोंज मेडल की उम्मीद दीपक के लिए बरकरार है
क्या होती है विक्ट्री बॉय फॉल आइए जानते हैं
Kushti Me Bharat Ka Chautha Medal
रवी दहिया ने कजाक पहलवान को चित कर के मुकाबला हासिल किया बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में इसे विक्ट्री बॉय फॉल कहते हैं जब कोई पहलवान प्रतिद्वंदी को हराकर उसके दोनों कंधे मैट से लगा दे तो उसे विक्ट्री बॉय फॉल कहते हैं खासकर सेमीफाइनल में ओलंपिक स्तर पर ऐसी जीत दुर्लभ होती है बता दें कि जब नूरीस्लाम को रवि ने चित किया तो उस समय वह 7-9 से पीछे थे हालांकि आधिकारिक स्कोर 7-9 ही रहा लेकिन प्रतिद्वंदी को चित करने से उन्हें तत्काल ही जीत मिल गई
महिला रेसलिंग में अंशु मलिक से उम्मीद
अंशु मलिक महिला कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल में बुलगारीया की इरियाना कुराचकीना से हार गई है बता दें कि कुराचकीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है यदि वे फाइनल में जाती है तो अंशु मलिक रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएगी जहां पर उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा बता दे की कुश्ती फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों ने प्रतिद्वंदीयों को हराया होता है उनके बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होता है जिसे रेपचेज राउंड कहते हैं Kushti Me Bharat Ka Chautha Medal
प्रि क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में रवी दहिया ने पहली दो बाउट टेक्निकल सुपीरियारिटी से जीती
प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में रवी ने अपनी बाउट टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर जीती बता दें कि यदि कोई पहलवान कुश्ती में प्रतिद्वंदी पर 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर तत्काल जीत मिल जाती है बता दें कि प्री क्वार्टर फाइनल में रवी दहिया ने कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो तिगरे रोज को 13-2 से हराया वही उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को क्वार्टर फाइनल में 14-4 से हराया
नाइजीरिया और चीनी पहलवान को दीपक पुनिया ने हराया
Kushti Me Bharat Ka Chautha Medal
सुशील कुमार से इन्सपायर्ड होकर कुश्ती को करियर बनाने वाले दीपक पूनिया ने भी पहले दो राउंड में बेहतरीन जीत हासिल की बता दें कि उन्होंने नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को क्वार्टर फाइनल में 12-1 से हराया और इसके बाद दीपक ने क्वार्टर फाइनल में चीन के लिन जुशेन को 6-3 से मात दी
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
UP Ke Bahraich Me Pati Ne Patni Ke Sir Par Lohe Ki Rod Se Vaar Kar Uski Hatya Kar Di
NCP Aur Sapa Ka Hua Gathbandhan, Dono Partiyan Sath Ladengi UP Election 2022
Maruti Company Ke Engineer Ka Pada Mila Shav, Haryana Ke Rohtak Me Mili Deadbody
Yogi Sarkar Badha Sakti Hai Shikshmitron Ka Maandey, 4000 Rupaye Tak Ki Ho Sakti Hai Badhotri