Friday, November 22, 2024
HomeदेशKumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona - CM...

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , Markaz Se Tulna Karna Galat

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , kumbh se nahi failega corona rawat , kumbh ki marqaz se tulna karna ghalat tirath singh rawat , tirath singh rawat on kumbh markaz , uttarakhand cm tirath singh rawat ka corona bayaan

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर से एक बार विवादों में हैं। इस बार मुख्यमंत्री रावत ने कुंभ और कोरोनावायरस को लेकर बेतुका बयान दिया है। Kumbh Me Maa Ganga

कुम्भ की मरकज़ से तुलना करना ग़लत – रावत

रावत बोले कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोनावायरस नहीं फैलेगा। साथ ही ये भी कहा है कि कुंभ की मरकज से तुलना करना गलत है।

रावत के अनुसार पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोनावायरस बंद कमरे से फैला, क्योंकि वहां सभी लोग एक ही कमरे में थे, जबकि हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग एक खुले वातावरण में स्थित है। Kumbh Me Maa Ganga

कुंभ में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ और कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन न होने पर कई सवाल उठ रहे हैं सवालों पर रावत ने बोलें , ‘हरिद्वार में 16 से ज्यादा घाट हैं। इसकी तुलना निजामुद्दीन मरकज से नहीं की जा सकती है।’

शाही स्नान में कब कितने लोग हो रहें शामिल

बता दें कि कुंभ में बुधवार को तीसरा शाही स्नान चल रहा है। इससे पहले सोमवार को हुए शाही स्नान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी नहीं हुआ था। Kumbh Me Maa Ganga

सोमवार के दिन शाही स्नान में 35 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। इनमें से 18,169 लोगों की जांच भी हुई थी, जिनमें 102 लोग संक्रमित मिले। प्रशासन दावा कर रहा है कि कुंभ क्षेत्र में उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है।

लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल अलग है। केंद्र सरकार पहले से ही कह चुकी है कि कुंभ कोरोना का सुपर स्प्रेडर भी बन सकता है। राज्य को सावधानी रखनी चाहिए।

कांग्रेस समेत शिवसेना और NCP ने उठाए सवाल
Kumbh Me Maa Ganga

महाराष्ट्र की सरकार शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत बोले कि कुंभ से लौटने वाले लोग कोरोना के स्प्रेडर भी बन सकते हैं। राउत का कहना है कि शिवसेना की सरकार को त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का काफी दुख है, लेकिन लोगों का जीवन बचाने के लिए यह आवश्यक है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक बोलें कि कुंभ और चुनावी रैलियों के कारण महामारी की स्थिति और बिगड़ेगी। कांग्रेस नेता और मंत्री असलम शेख का कहना है कि राज्य सरकार को हरिद्वार से लौटने वालों के लिए भी गाइडलाइन तय करनी होंगी।

यह भी पढ़ें

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments