Kolkata Me Multi Story Building Me Lagi Aag, 7 Ki Maut, kolata building me lagi samachar hindi,kolkata multi story buildin on fire news hindi, kolkata me building me lagi ews khabar hindi
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार शाम एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इसे बुझाने के लिए मौके पर 15 फायर टेंडर भेजे गए। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि आग लगने से पहले इमारत में धमाका हुआ था। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंची हैं। Kolkata Me Multi Story
मरने वालों में ASI और एक RPF जवान भी शामिल
फायर एंड इमरजेंसी सर्विस मिनिस्टर सुजीत बोस ने बताया कि इस इमारत में ईस्टर्न और साउथ ईस्टर्न रेलवे के ऑफिस हैं। मरने वालों में 4 फायर फाइटर, एक ASI और एक RPF का जवान है। सातवें शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। ममता बनर्जी ने मरने वालों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। आग पर काबू पा लिया गया है। कूलिंग प्रोसेस अभी जारी
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम 6.10 बजे लगी थी। इसके बाद कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और फायर मिनिस्टर सुजीत बोस मौके पर पहुंच गए। बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में जुटे हैं। Kolkata Me Multi Story
आग लगने की वजह साफ नहीं
Kolkata Me Multi Story
वहीं, पुलिस ने बताया कि न्यू कोइलाघाट बिल्डिंग में आग लगने की वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक कम्प्यूटराइज्ड टिकट बुकिंग सेंटर था। आग लगने के बाद पूर्वी रेलवे के सभी जोन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग रोक दी गई है। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने के लिए रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया। हमने ज्यादातर फ्लोर को खाली करा दिया है। Kolkata Me Multi Story
यह भी पढ़ें
Kolkata Me Multi Story
IPL 2021 Shedule Season14th Date And Time List, Jaaniye Kab Hoga Kaun Sa Match
PM Modi Ki Briged Ground Me Mega Rally, Pradhanmantri Ne TMC Par Jamkar Kiye Vaar