झालावाड़ : हरिमोहन चोडॉवत-झालावाड़ जिले के खानपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 33 पेटी में रखे अवैध देसी शराब के 1584 पव्वे भी बरामद हुए है।
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खानपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी व बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिस पर खानपुर डीएसपी राजीव परिहार के सुपरविजन में थानाधिकारी कमल सिंह ने टीम गठित की और थाना क्षेत्र के नयागांव ठाकरान गांव में दबिश दी, जहां से 33 पेटी में रखें अवैध देशी शराब के 1584 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने शराब को जप्त कर आरोपी गोलू राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव ठाकरान को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। खानपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया जा रहा है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी भदोही अजय कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व सदर कोतवाली की संयुक्त टीम ने गांधी चौक इंद्रामिल और जीवन दीप हास्पिटल के बीच में रात 11 बजकर 33 मिनट पर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित उसके अन्य 3 साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी का 366 पेटी में 3210 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (बाटम्स अप ब्रांड्स व्हिस्की) विभिन्न प्रकार के बरामद ,तस्करी में प्रयुक्त 1 अदद ट्रक 6 चक्का व 1 सफेद रंग की चार पहिया वाहन क्रेटा को बरामद किया है।
हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे अवैध शराब
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई अवैध और नकली शराब को पानीपत हरियाणा से लादकर वाराणसी होते हुए बिहार बेचने जा रहे थे। जिन्हें यूपी की भदोही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। पकड़े गए सभी तस्करों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।
Read More : दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार